Canada : सांसदों की एंट्री पर मस्जिदों में बैन, मुस्लिम संगठनों ने लिया फैसला
Canada News : रमजान से पहले कनाडा के मुसलमानों ने बड़ा फैसला लिया है, जहां उसकी 300 से ज्यादा मुस्लिम संस्थाओं ने ऐलान किया कि कनाडा की मस्जिदों में उन सांसदों को एंट्री नहीं दी जाएगी जिन्होंने मानव अधिकारों की रक्षा के लिए कदम नहीं उठाए है। इसके साथ ही उन्होंने गाजा में इजराइल के हमलों की निंदा नहीं की है, वहीं मुस्लिम संगठनों ने एक खुला पत्र लिख इस बात का ऐलान किया है।
आगे उन्होंने कहा है कि जब तक सांसद इजराइल की निंदा नहीं करते तब हम उनको मस्जिदों में मंच नहीं देंगे, पवित्र महीने रमजान के शुरू होने में कुछ ही वक्त बाकी है, ऐसे में गाजा के नागरिक इजराइल के हमलों का लगातार निशाना बन रहे हैं, जिसको लेकर दुनियाभर के कई देश और मानव अधिकार संगठन चिंतित हैं।
इसके साथ ही कनाडाई मुस्लिम संस्थाओं ने सर्वसम्मति से कहा है कि सांसदों का किसी भी मस्जिद में स्वागत नहीं किया जाएगा, जब तक कि वे सार्वजनिक रूप से गाजा में इजराइल के वॉर क्राइम की निंदा नहीं करते।
दूसरी ओर ऐलान करने वाली संस्थाओं में कनाडा के मुसलमानों पर खासा असर रखने वाली नेशनल काउंसिल ऑफ कनाडाई मुस्लिम भी शामिल है। इसके साथ ही मुस्लिम समूह के लेटर में कहा गया है कि अगर आप खुले तौर से और सम्मान के साथ इस पत्र में लिखी सभी बातों से सहमत नहीं है, तो हम आपको हमारी सभाओं को संबोधित करने के लिए मंच प्रदान नहीं करेंगे।
वहीं लेटर में यह भी लिखा गया है कि रमजान का महीना मानवता के लिए होता है, जहां हम इस महीने में सिर्फ उन्हीं सांसदों का मस्जिदों में स्वागत करेंगे जिन्होंने मानवता को बचाने के लिए आवाज उठाई है।
Also Read : Afghanistan : सार्वजनिक रूप से स्टेडियम में दी गयी सजा-ए-मौत, तालिबान ने किया यह कारनामा