वाराणसी से चुनाव लड़ सकती हैं प्रियंका गांधी? आचार्य प्रमोद कृष्णम ने इशारों-इशारों कही ये बात

UP Politics: कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने एक अखबार को दिए गए इंटरव्यू में कहा कि पीएम मोदी के सामने एक पापुलर चेहरा चाहिए और मैंने उदयपुर के चिंतन शिविर में भी प्रियंका गांधी को नेतृत्व देने की बात रखी थी। आज भी अपनी बात पर कायम हूं। इसके साथ ही आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि प्रियंका गांधी जनता की बात समझती हैं और उनमें नेतृत्व की क्षमता है।

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने इशारो-इशारों में ही संकेत दे दिए हैं कि पीएम मोदी के सामने वाराणसी से प्रियंका गांधी चुनावी मैदान में उतर सकती हैं। हालांकि अभी लोकसभा चुनाव को लेकर किसी भी पार्टी की तरफ से किसी भी उम्मीदवर के नाम पर मुहर नहीं लगी है। अब देखना ये होगा कि आईएनडीआईए गठबंधन में वाराणसी की सीट पर कौन अपना उम्मीदवार उतारेगा। क्योंकि अभी विपक्षी दलों के आईएनडीआईए गठबंधन में भी सीट शेयरिंग पर बात नहीं हुई है।

वहीं आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अविनाश पांडे को उत्तर प्रदेश का नया प्रभारी नियुक्त होने पर कांग्रेस आलाकमान को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि अविनाश पांडेय जैसे कुशल, अनुभवी और संगठनात्मक राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता को उत्तर प्रदेश का प्रभार देकर पिछले 31 साल से मूर्छित पड़ी कांग्रेस में नई जान फूंकने का निर्णय लिया। अविनाश पांडे को बहुत-बहुत बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं। इसके लिए उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी और राहुल गांधी को भी बधाई दी।

Also Read : अखिलेश यादव ने बोले- गलत बोलते हैं स्वामी प्रसाद, हम सभी जाति और धर्मों का करते हैं सम्मान

Get real time updates directly on you device, subscribe now.