IPL 2025: क्या खिलाड़ियों पर गुस्सा कर सकते हैं IPL फ्रेंचाइजी मालिक? क्या इस पर बना है BCCI का कोई नियम?

IPL 2025: देश-दुनिया की चर्चित क्रिकेट लीग आईपीएल के चौथे मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को एक रोमांचक मुकाबले में हरा दिया था. इस मैच में अंतिम समय तक लखनऊ जीत रही थी.

IPL 2025

लेकिन आशुतोष शर्मा ने दिल्ली के लिए 66 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली. अंतिम ओवर में ऋषभ पंत से मोहित शर्मा का एक स्टंप भी छूट गया था, नहीं तो लखनऊ 2 अंक अर्जित कर लेती. क्योंकि ये दिल्ली की पारी का आखिरी विकेट था.

इस बुरी हार के बाद टीम के मालिक संजीव गोयनका मैदान पर आए और ऋषभ पंत और हेड कोच जस्टिन लैंगर के साथ बातचीत की. उनका ये वीडियो काफी वायरल भी हुआ.

IPL 2025

दरअसल, एलएसजी टीम के मालिक संजीव गोयनका का एक वीडियो पिछले साल भी वायरल हुआ था. उस समय ऋषभ पंत की जगह केएल राहुल (पिछले साल वह LSG के कप्तान थे) मैदान पर थे. वीडियो में साफ पता चल रहा था कि गोयनका राहुल की कप्तानी और टीम की हार से बेहद नाराज हैं.

इस दौरान राहुल बीच बीच में कुछ बोलने की भी कोशिश करते रहे थे. लेकिन फिर चुप ही रहे. इस वीडियो के बाद क्रिकेट फैंस ने गोयनका के बर्ताव को अनुचित ठहराया था.

KL राहुल को नहीं किया रिटेन

IPL 2025

लखनऊ सुपर जायंट्स ने साल 2022 से अपने आईपीएल अभियान की शुरुआत की. पहले संस्करण में टीम ने केएल राहुल को अपना कप्तान बनाया. राहुल ने शुरूआती 2 सीजन में टीम को एलिमिनेटर राउंड तक पहुंचाया. लेकिन पिछले साल (2024) टीम लीग चरण से बाहर हो गई थी.

इस सीजन में एक मैच के दौरान हार से नाराज गोयनका को मैदान पर राहुल के सामने कुछ बोलते देखा गया. साफ अंदाजा लगाया जा सकता था कि गोयनका गुस्से में राहुल को कुछ बोल रहे हैं. हालांकि, ऑक्शन से पहले राहुल को फ्रेंचाइजी ने रिलीज़ कर दिया और ऋषभ पंत को अपना नया कप्तान चुना.

पंत की LSG के साथ शुरुआत नहीं रही अच्छी

IPL 2025

ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रूपये में ख़रीदा है. वह आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले प्लेयर बने. हालांकि, उनकी लखनऊ के साथ शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम दिल्ली कैपिटल्स से एक जीता हुआ मैच हार गई.

इस मैच के बाद टीम के मालिक संजीव गोयनका को मैदान पर आकर पंत के साथ बातचीत करते देखा गया. हालांकि, इस बार उनका हाव भाव पहले के मुकाबले नरम था.

ऐसा नहीं लग रहा था कि वह बहुत गुस्से में हैं. या पंत को डांट रहे हैं. लेकिन ऐसे में एक सवाल बनता है कि क्या आईपीएल टीम के मालिक मैदान पर आकर किसी खिलाड़ी को खराब प्रदर्शन के लिए डांट सकते हैं या गुस्सा हो सकते हैं?

क्या कहता है BCCI का नियम?

IPL 2025

आईपीएल फ्रेंचाइजी के मालिकों के लिए कई तरह के नियम हैं. जैसे- उन्हें रेवेन्यु में किस तरह हिस्सा मिलेगा या उन्हें टीम किस तरह चलानी है. जानकारी के अनुसार, टीमों के मालिकों को खिलाड़ियों से कैसे बात करनी है, इस तरह का कोई स्पष्ट नियम नहीं बना हुआ है.

हालांकि, उनसे उम्मीद रहती है कि पेशेवर तरीके से पेश आएं. टीम के खराब प्रदर्शन या हार से टीम मालिक आहत हो सकते हैं. लेकिन मैच के बाद खिलाड़ियों पर गुस्सा निकालना या गलत तरीके से बात करना बिल्कुल गलत रवैया है.

Also Read: IPL 2025: तूफान Vs तबाही… 50 करोड़ के 2 खिलाड़ियों के बीच आज होगी जंग

Get real time updates directly on you device, subscribe now.