मंहगाई को कहिये टाटा, सरकार सस्ता करेगी आटा
inflation Rate: प्याज की कीमतों ने आग लगाई तो सरकार ने अपने स्टॉक के गोदाम खोलकर रख दिए हैं, वहीं अब त्योहारी सीजन में आम लोगों को राहत देने के सरकार महंगाई को टाटा करने जा रही है और आटे को सस्ता करने जा रही है। जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार भारत आटा ब्रांड को सस्ता करने का मन बना चुकी है, मौजूदा समय में इसकी कीमत 29.50 रुपए प्रति किलोग्राम है।
जिसे कम कर 27.50 प्रति किलोग्राम करने का प्लान है, वहीं इसका मतलब है कि सरकार भारत आटे की कीमत को 2 रुपए प्रति किलोग्राम तक सस्ता करेगी। बता दें गेहूं के आटे की कीमत में इस वर्ष 4.1 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है और मौजूदा समय में कीमत 35.84 प्रति किलोग्राम हो गई है, वहीं अब केंद्र अपने पूल से NAFED और NCCF को 250,000 टन गेहूं देगा और अर्ध-सरकारी और सहकारी संगठन इसे आटा या गेहूं का आटा परिवर्तित करेंगे।
उसके बाद विभिन्न खुदरा दुकानों के माध्यम से कंज्यूमर्स को 27.50 रुपए प्रति किलोग्राम पर बेचेंगे, अधिकारी ने कहा कि यह कीमतों को कंट्रोल में रखने के लिए सरकार की कई पहलों में से एक है। ऐसा बाजार को एक संकेत भेजने के लिए किया जा रहा है कि यदि व्यापार सही तरीके से नहीं चलता है, तो सरकार हस्तक्षेप करने और अपने टूल्स का यूज करने से हिचकिचाएगी नहीं।
बता दें गेहूं को हमेशा की तरह 21.50 प्रति किलोग्राम पर उतारा जाएगा और इन एजेंसियों का मार्जिन आटा पीसने और पैकेजिंग तक 5 रुपए प्रति किलोग्राम पर सीमित रहेगा। आमतौर पर 2,500-3,000 टन की मासिक मिलिंग क्षमता वाली बड़ी मिलों के लिए गेहूं को आटे में बदलने की लागत लगभग 1.80 रुपए प्रति किलोग्राम और छोटी मिलों के लिए 2.50 रुपए प्रति किलोग्राम होती है।
Also Read: घाटे में आई Ratan Tata की ये फेवरेट कंपनी, 6500 करोड़ रुपए से ज्यादा का हुआ घाटा