अवैध निर्माण पर कलकत्ता हाईकोर्ट सख्त, कहा- जरूरत पड़े तो योगी का बुलडोजर उधार लें

Sandesh Wahak Digital Desk : अवैध निर्माण को लेकर कोलकता हाईकोर्ट सख्ती बरतते हुए बड़ा बयान दिया है। कोलकत्ता हाईकोर्ट के जज अभिजीत गंगोपाध्याय ने अवैध निर्माण के मामले में कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

दरअसल कोलकाता के मानिकतला थाना क्षेत्र में अवैध निर्माण के खिलाफ में एक महिला ने कलकत्ता हाईकोर्ट में अपील दायर की है। सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि अवैध निर्माण में बाधा डालने के बाद उनकी मुवक्किल असुरक्षा से पीड़ित हैं, वह घर से निकल भी नहीं पा रही हैं। यह सुनने के बाद जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय नाराज हो गए।

क्या कुछ बोले जस्टिस गंगोपाध्याय?

उन्होंने कहा, अवैध निर्माण के मामले में कोई भी बदमाशी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गैंगस्टरों को कैसे अनुशासित किया जाता है, पता है। कोलकाता नगर निगम के वकील को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़े तो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कुछ बुलडोजर किराये पर लें। इसके साथ-साथ जस्टिस गंगोपाध्याय ने कोलकाता पुलिस और नगर निगम की तारीफ भी की। उन्होंने अवैध निर्माण से जुड़े मामले में कोलकाता के मानिकतला थाने को भी शामिल करने का आदेश दिया।

कब होगी अगली सुनवाई?

जस्टिस गंगोपाध्याय ने शुक्रवार को अवैध निर्माण मामले की सुनवाई करते हुए कोलकाता पुलिस की गुंडा दमन शाखा की तारीफ की। उन्होंने कहा कि कोलकाता पुलिस के इस डिवीजन के अधिकारी जानते हैं कि गैंगस्टरों को कैसे अनुशासित किया जाता है।

उन्होंने यह भी कहा कि मैं पुलिस और नगर निगम के बारे में कुछ नहीं कहूंगा। मैं जानता हूं कि उन्हें किन बाहरी दबावों के साथ काम करना पड़ता है। इस मामले की अगली सुनवाई अगले शुक्रवार को है।

Also Read : मिशन 2024 : नड्डा की टीम से कई बड़े नेताओं की हुई छुट्टी, संजय और राधामोहन बने…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.