Union Budget 2024: आम बजट को कैबिनेट ने दी मंजूरी, थोड़ी देर में पेश होगा मोदी 3.0 का पहला बजट
Sandesh Wahak Digital Desk: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंगलवार को वित्त वर्ष 2024-25 के बजट को मंजूरी दे दी। सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में बजट को मंजूरी दी गयी।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण थोड़ी देर बाद 11 बजे लोकसभा में वित्त वर्ष 2024-25 का बजट पेश करेंगी। मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का यह पहला पूर्ण बजट होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल के पहले केंद्रीय बजट 2024-25 पर हर किसी की निगाहें हैं। आम लोगों के लिए इस बार के बजट में क्या कुछ खास हो सकता है? कैसे आम बजट लोगों के लिए फायदेमंद रहेगा? ये सभी जानने के लिए उत्सुक हैं। आम बजट 2024 को पेश करने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण तैयार हैं।
23 जुलाई, मंगलवार को मोदी 3.0 का पहला बजट पेश होना है और ऐसे में उम्मीद है कि गोल्ड पर ड्यूटी कट हो सकता है। इसके साथ ही कीमतों में भी कमी देखने को मिल सकती है।
केंद्रीय बजट 2024-25 मोदी 3.0 सरकार का पहला प्रमुख आर्थिक दस्तावेज होगा। जिसमें 2047 तक भारत को ‘विकसित भारत’ में बदलने का रोडमैप पेश करने की उम्मीद है। आम आदमी से लेकर सैलरीड क्लास और मिडिल क्लास, हर कोई इस बजट में की उम्मीद कर रहा है। महिलाओं और युवाओं को भी वित्त मंत्री से खास उम्मीदें हैं।
Also Read: Bihar Special Status: बिहार को नहीं मिलेगा विशेष राज्य का दर्जा, केंद्रीय मंत्री…