लोकसभा चुनाव से पहले लागू हो सकता है CAA, गृहमंत्री ने कही यह बात
Sandesh Wahak Digital Desk : देश के गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को लेकर बड़ा ऐलान किया है, जहां उन्होंने कहा है कि लोकसभा चुनाव से पहले सीएए को लागू करने की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने यह दावा एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में किया है, वहीं ऐसा नहीं है कि सीएए लागू करने की बात अमित शाह ने पहली बार कही है।
पिछले साल दिसंबर में अपने बंगाल दौरे के दौरान दावा किया था कि सीएए को लागू करने से कोई नहीं रोक सकता है, गृह मंत्री के बयान को बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आरोप लगाया था कि अमित शाह सीएए को लेकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं।
वहीं पिछले महीने केंद्रीय जहाजरानी राज्यमंत्री शांतनु ठाकुर ने बड़ा दावा किया था, जहां उन्होंने कहा था कि देश में अगले एक सप्ताह में सीएए लागू हो जाएगा। वहीं उनके बयान देने के बाद लंबा वक्त गुजर गया है, शांतुन ठाकुर ने गांरटी देते हुए कहा था कि मैं ये गारंटी दे रहा हूं कि अगले सात दिनों में सिर्फ बंगाल ही नहीं बल्कि पूरे देश में सीएए लागू होगा।
वहीं कार्यक्रम में अमित शाह ने कहा कि सरकार 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और ये अधिकांश काम मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में पूरा हो जाएगा।
इसके साथ ही उन्होंने वन नेशन, वन इलेक्शन को लेकर चल रही चर्चा पर कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने रामनाथ कोविंद समिति का गठन किया है, जो लोकसभा चुनाव 2024 से पहले मार्च में वन नेशन, वन इलेक्शन पर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।
Also Read : समीन वानखेड़े की बढ़ी मुश्किलें, ED ने दर्ज किया केस, 25 करोड़ की रिश्वत का मामला