Byju’s Crisis : कंपनी ने कर्मचारियों को सैलरी का एक हिस्सा दिया, जल्द जारी करेंगे दूसरा हिस्सा
Byju’s Crisis : ताजा खबर कारोबार जगत से है, जहां नकदी संकट से जूझ रही कंपनी बायजूस ने फरवरी के लिए सभी कर्मचारियों की पेंडिंग सैलरी का एक हिस्सा आज यानी 10 मार्च को उनके खातों में भेज दिया है। इसके साथ ही बची हुई सैलरी कल यानी 11 मार्च को एम्प्लॉइज के खाते में क्रेडिट कर दी जाएगी।
कंपनी ने कही यह बात
जानकारी के अनुसार कंपनी ने अपने कर्मचारियों को लिखे एक पत्र में कहा है कि राइट्स इश्यू के जरिए रेज किए फंड के फ्री हो जाने के बाद बाकी की सैलरी क्रेडिट कर दी जाएगी, जिसकी हमें जल्द ही उम्मीद है। इसके पहले पिछले हफ्ते 2 मार्च को कंपनी ने फाउंडर बायजू रवींद्रन (Byju Raveendran) ने कर्मचारियों को 10 मार्च तक सैलरी देने का आश्वासन दिया था।
वहीं तब रवींद्रन (Byju Raveendran) ने कहा था कि राइट्स इश्यू के जरिए कंपनी ने जो फंड रेज किया है, उसका सैलरी देने में इस्तेमाल नहीं कर सकते क्योंकि निवेशकों के विरोध के चलते इसे अलग अकाउंट में लॉक कर दिया गया है।
इस बात का विरोध कर रहे हैं निवेशक | Byju’s Crisis
जानकारी के अनुसार बायजूस के निवेशकों पीक एक्सवी पार्टनर्स, जनरल अटलांटिक प्रोसस एनवी और सोफिना एसए ने 225 मिलियन डॉलर के पोस्ट-मनी वैल्यूएशन पर 200 मिलियन डॉलर यानी करीब 1,657 करोड़ रुपए जुटाने के कंपनी के फैसले का कड़ा विरोध किया है, जो कि कंपनी के पिछले फंडिंग राउंड से 99% कम है।
वहीं पिछला फंडिंग राउंड 22 बिलियन डॉलर यानी करीब 1.82 लाख करोड़ रुपए के वैल्यूएशन पर हुआ था।
इसके साथ ही निवेशकों का आरोप है कि कंपनी ने अमेरिका में एक अस्पष्ट हेज फंड में 533 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी करीब 4,416 करोड़ रुपए की हेराफेरी की और 1,657 करोड़ रुपए के राइट्स इश्यू पर रोक लगाने की मांग की है।
Also Read : Free Electricity In UP : हर महीने मिलेगी 1045 यूनिट फ्री बिजली, बस कर लीजिये यह काम