Byju’s Crisis : कपंनी से आज बाहर हो सकते हैं फाउंडर रवींद्रन बायजू! EGM मीटिंग में विरोध में वोटिंग होने का अनुमान
Byju’s Crisis : ताजा खबर टेक जगत से है, जहां एडटेक कंपनी बायजूस के कुछ की-इन्वेस्टर्स का ग्रुप आज एक एक्स्ट्राऑर्डिनरी जनरल मीटिंग (EGM) आयोजित करने जा रहा है। जानकारी के अनुसार इस मीटिंग में इन्वेस्टर्स बायजूस के फाउंडर-CEO रवींद्रन बायजू (CEO Ravindran Byju) और उनकी फैमिली को कंपनी के बोर्ड से बाहर करने को लेकर वोटिंग हो सकती है।
आपको बता दें इन्वेस्टर्स मिसमैनेजमेंट और फेल्योर्स की वजह से रवींद्रन (CEO Ravindran Byju) और उनकी फैमिली को बोर्ड से निकाला जा सकता है, इसके साथ ही जिन शेयरहोल्डर्स ने EGM बुलाई है, उनके पास बायजूस में फिलहाल में 30% से ज्यादा की हिस्सेदारी है। इसके साथ ही रवींद्रन और उनकी फैमिली की कंपनी में लगभग 26% हिस्सेदारी मौजूद है।
EGM मीटिंग में गिर सकती है तलवार | Byju’s EGM Meeting
आपको बता दें EGM नोटिस में थिंक एंड लर्न कंपनी के मौजूदा बोर्ड को बाहर करने की बात कही गई है, जोकि बायजूस को ऑपरेट करती है। वहीं कंपनी के बोर्ड में रवींद्रन, उनकी पत्नी, उनके भाई रिजु रवींद्रन और को-फाउंडर दिव्या गोकुलनाथ सम्मिलित हैं।
इसके साथ ही बायजू फैमिली को बाहर करने की वाजिब वजहों के बारे में भी इन्वेस्टर्स नोटिस में बताया है, जहां नोटिस में इन्वेस्टर्स ने फाइनेंशियल मिसमैनेजमेंट, कंपनी के लीगल राइट्स को लागू करने में मैनेजमेंट की विफलता के कारण वैल्यू में गिरावट और महत्वपूर्ण जानकारी को छिपाने की बात कही गयी है।
यह जांच कर रही है ED | Byju’s Crisis
आपको बता दें ED बायजूस के खिलाफ विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) के तहत भी जांच को आगे बढ़ा रही है। जहां 3 महीने पहले प्रवर्तन निदेशालय ने बायजू रवीन्द्रन और थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड को 9,000 करोड़ रुपए का नोटिस भी दिया था।
वहीं ED के इसके बाबत जानकारी देते हुए बताया था कि उसने भारत के बाहर निवेश किया था जो कि कथित तौर पर फेमा 1999 के प्रावधानों का उल्लंघन माना जाता है।
Also Read : Jio Financial Market Cap : ₹2 लाख करोड़ के पार पहुंचा कंपनी का मार्केट कैप, जानिए इससे जुड़ी डिटेल्स