UP Vidhan Parishad: यूपी विधान परिषद की रिक्त सीट पर उपचुनाव 29 जनवरी को, निर्वाचन आयोग ने जारी की अधिसूचना

UP Vidhan Parishad by-Election: यूपी विधान परिषद की रिक्त सीट पर उपचुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के राज्यसभा सांसद निर्वाचित होने के बाद खाली सीट को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है। इस सीट पर 29 जनवरी को उपचुनाव कराया जाएगा।

निर्वाचन आयोग ने नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस नोटिफिकेशन के अनुसार 11 जनवरी से नामांकन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। 18 जनवरी तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे।

इसके साथ ही नामांकन पत्रों की जांच 19 जनवरी और नाम वापसी 22 जनवरी को किए जाएंगे। 29 जनवरी को उपचुनाव होगा और उसी दिन परिणाम भी घोषित किए जाएंगे।

दिनेश शर्मा के राज्यसभा के सदस्य बनने के बाद उनके इस्तीफा देने चलते विधान परिषद की यह सीट रिक्त हुई थी। शर्मा का कार्यकाल 30 जनवरी 2027 तक था। अब ये कयास लगाए जा रहे हैं कि इस रिक्त सीट पर बीजेपी दारा सिंह चौहान को अपना उम्मीदवार घोषित कर सकती है।

Also Read : पीएम श्री स्कूल योजना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता: सीएम योगी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.