उपचुनाव: अखिलेश यादव को झटका, स्वार से भाजपा गठबंधन को मिली जीत
मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त के बीच वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है।
Sandesh Wahak Digital Desk: शुरुआती रुझानों में उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले की स्वार सीट (उपचुनाव) पर भाजपा गठबंधन को जीत मिली है। स्वार विधानसभा सीट पर अपना दल (सोनेलाल) के शफीक अहमद अंसारी जीते हैं। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार अंसारी ने सपा प्रत्याशी अनुराधा पटेल को 8724 मतों से हराया है। जबकि मिर्ज़ापुर की छानबे सीट पर समाजवादी पार्टी (सपा) ने बढ़त बना ली है।
बता दें मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त के बीच वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो गई थी। स्वार सीट सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम को एक मामले में सजा सुनाये जाने के बाद उनकी सदस्यता रद्द होने के चलते रिक्त हुई है। छानबे सीट बीजेपी के सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) के विधायक राहुल कोल के निधन की वजह से खाली हुई है।
खबर अपडेट जारी है…
Also Read: कर्नाटक चुनाव नतीजे: शुरुआती रुझानों में कांग्रेस ने 100 का आंकड़ा किया पार