By-Election 2024: यूपी समेत 3 राज्यों में उपचुनाव की तारीखों में हुआ बदलाव, जानिए कब होगी वोटिंग?

By Election 2024: चुनाव आयोग ने यूपी समेत तीन राज्यों में होने वाले उपचुनाव की तारीखों में बदलाव का ऐलान कर दिया है। राजनीतिक पार्टी की अपील पर चुनाव आयोग ने मतदान की तारीख में फेरबदल किया है।

पहले वोटिंग 13 नवंबर को होने वाली थी, लेकिन भाजपा समेत कई प्रमुख दलों की मांग पर चुनाव आयोग ने तारीखों में बदलाव का अहम फैसला लिया है। अब वोटिंग 20 नवंबर को कराई जाएगी। जबकि मतगणना 23 नवंबर को होगी।

मिली जानकारी के अनुसार अलग-अलग त्योहारों की वजह से यूपी, केरल और पंजाब में कई विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए अब 20 नवंबर को वोटिंग कराई जाएगी। बीजेपी, कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी, राष्ट्रीय लोकदल समेत कई राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग से अनुरोध किया था कि मतदान की तारीखों में बदलाव किया जाए। राजनीतिक दलों की ओर से यह आशंका जताई गई थी कि त्योहारों की वजह से 13 नवंबर को होने वाली वोटिंग में मतदान कम हो सकता है।

कांग्रेस ने कहा था कि केरल की पलक्कड़ विधानसभा सीट पर बड़ी संख्या में मतदाता 13 से 15 नवंबर तक कल्पती रथोत्सवम का त्योहार मनाएंगे। पार्टी ने कहा था कि पंजाब में श्री गुरु नानक देव का 555वां प्रकाश पर्व 15 नवंबर को मनाया जाएगा और 13 नवंबर से अखंड पाठ का आयोजन किया जाएगा।

भाजपा, बसपा और रालोद ने कहा था कि उत्तर प्रदेश में कार्तिक पूर्णिमा से तीन-चार दिन पहले लोग यात्रा करते हैं। कार्तिक पूर्णिमा 15 नवंबर को होगी।

Also Read: Delhi Politics: बीजेपी को एक और बड़ा झटका, AAP में शामिल हुए बी.बी त्यागी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.