‘मेरे पिता को गालियां देकर…’, रमेश बिधूड़ी के बयान पर भावुक हुईं CM आतिशी

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली के कालकाजी विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सरगर्मी के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) की नेता और विधायक आतिशी ने दक्षिणी दिल्ली के भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। एक चुनावी सभा में रमेश बिधूड़ी के बयान से आहत होकर आतिशी ने भावुक प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “मेरे पिता एक बुजुर्ग शिक्षक हैं, जो इतनी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं कि चल भी नहीं पाते। चुनाव जीतने के लिए इस स्तर तक गिर जाना और एक बुजुर्ग को गालियां देना बेहद शर्मनाक है।”

रमेश बिधूड़ी को दी चुनौती

आतिशी ने बिधूड़ी को चुनौती देते हुए कहा कि उन्हें कालकाजी के विकास कार्यों पर बात करनी चाहिए। “रमेश बिधूड़ी जी दस साल से सांसद हैं। वो बताएं कि इस इलाके के लिए उन्होंने क्या किया। अगर उन्होंने मुझसे ज्यादा काम किया है, तो उसके आधार पर वोट मांगें।” आतिशी ने दावा किया कि कालकाजी में विधायक रहते हुए उन्होंने सड़कों से लेकर सीसीटीवी और स्ट्रीट लाइट तक कई विकास कार्य किए हैं।

“मेरे पिता को गालियां देकर वोट मांगना बेहद दुखद”

भावुक होकर आतिशी ने आगे कहा, “अगर मैंने एक सड़क बनवाई, तो रमेश बिधूड़ी कहें कि उन्होंने दस सड़कें बनवाईं। अगर मैंने 100 सीसीटीवी कैमरे लगवाए, तो वो बताएं कि उन्होंने 1000 कैमरे लगवाए। लेकिन वो मेरे बुजुर्ग पिता को गालियां देकर वोट मांग रहे हैं, यह बहुत ही दुखद और शर्मनाक है।”

दिल्ली विधानसभा चुनाव के इस बयान ने सियासी माहौल को और गर्मा दिया है। आम आदमी पार्टी ने इसे नैतिकता का मुद्दा बनाते हुए भाजपा से जवाब मांगा है। वहीं, भाजपा की ओर से इस पर अभी कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Also Read: Naxalite Attack: बीजापुर में बड़ा नक्सली हमला, सेना के वाहन पर किया IED ब्लास्ट, 9…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.