मुरादाबाद में बस ने मारी कार को जोरदार टक्कर, तीन बेटों समेत पिता की दर्दनाक मौत

Sandesh Wahak Digital Desk: दिल्ली-लखनऊ राजमार्ग स्थित मूंढापाड़े में गुरुवार की सुबह तेज रफ्तार रोडवेज बस ने एक कार को जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में तीन बेटों समेत उनके पिता की दर्दनाक मौत हो गई।

हादसे में मरने वालों में अशरफ और उनके तीन बेटे नक्शे अली, आरिफ अली, इंतेखाब अली और कार ड्राइवर अहसान शामिल हैं। जबकि इस हादसे में हज्जन जैतून और उनका बेटा आसिफ अली घायल हुए है। यह सभी स्वार कोतवाली के मुकरमपुर गांव के हैं।

रामपुर जिले के स्वार कोतवाली क्षेत्र के मुकरमपुर गांव निवासी अशरफ अली और उनकी पत्नी जैतून हज करने के लिए सऊदी अरब गए थे। हज के बाद दंपती बुधवार की शाम दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरे थे।

मूंढापांडे के पास हुआ हादसा

उन्हें दिल्ली से रिसीव कर घर लाने के लिए बुधवार को तीन बेटे नक्शे अली, आरिफ अली, आसिफ अली और इंतेखाब अली एयरपोर्ट पहुंचे। कार गांव के ही अहसान की थी और  वह ही चला रहे थे। सभी करीब देर रात गांव मुकरमपुर के लिए रवाना हुए।

बताते हैं कि बृहस्पतिवार की सुबह करीब छह बजे कार मूंढापांडे पहुंची ही थी कि सामने से आ रही रोडवेज बस चालक ने उसमें टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

इससे उसमें सवार अशरफ, उनके बेटे नक्शे अली व आरिफ तथा चालक अहसान की मौके पर ही मौत हो गई। तीसरे बेटे इंतेखाब ने अस्पताल में दम तोड़ा। हादस के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई।

दुर्घटना में घायल हाजी अशरफ की पत्नी और बेटे आसिफ का मुरादाबाद के अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे की सूचना मिलने पर गांव मुकरमपुर में मातम पसरा हुआ है। आसपास के गांवों से भी रिश्तेदार और लोगों का तांता लगा हुआ है।

Also Read: Unnao: सड़क किनारे बनी झोपड़ी पर पलटा ट्रक, मां समेत दो बेटों की दर्दनाक मौत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.