सऊदी में नौकरी का झांसा दे बंटी बबली ने जीजा-साले को ठगा, लाखों रुपये की ऐंठे
Lucknow Crime News : रेस्त्रां मालिक और अधिवक्ता बन बंटी बबली ने सऊदी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर जीजा साले से 2.22 लाख रुपए ऐंठ लिए। आरोपियों ने अल्हायत इंटरनेशनल टूर एंड ट्रैवल्स के नाम से विदेश में नौकरी दिलाने का आश्वासन देकर नकद और खाते में रुपए लिए। फिर और डिमांड की। पीड़ित ने रुपए वापस मांगे तो आरोपी ने धमकाया। चिनहट पुलिस ने दंपती समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
उन्नाव के रसूलाबाद में दिलशाद परिवार के साथ रहते हैं। वे विदेश में नौकरी के लिए प्रयासरत थे। इसी क्रम में पासपोर्ट बनवाने के लिए लखनऊ पासपोर्ट कार्यालय आए थे। यहां उनकी मुलाकात सलीम नाम के शख्स से हुई। बातचीत में सलीम ने बताया कि लखनऊ में फरीद खाड़ी देश में नौकरी दिलाने का काम करते हैं। साथ ही उसकी मुलाकात स्वाद रेस्त्रां में फरीद, उसकी पत्नी शबाना और पिता तारा से कराई। शबाना ने खुद को वकील बताया। यही नहीं फरीद ने कहा कि हम लोग अल्हायत इंटरनेशनल टूर एंड ट्रैवल्स के नाम से बेरोजगारों को विदेश में नौकरी दिलाते हैं।
रेस्त्रां मालिक और वकील बन फंसाया, लिए 2.22 लाख
आरोपियों ने स्वाद रेस्त्रां को अपना बताया। बताया कि उनके पास कई अच्छे वीजे हैं। आरोपियों ने पीड़ित दिलशाद को सऊदी में ड्राइवर की नौकरी दिलाने का झांसा दिया। कहा कि वीजा में 1.44 लाख रुपए खर्च होंगे। आरोपियों की चिकनी चुपड़ी बातों में फंसे पीड़ित ने हामी भर दी। उधार और अन्य जगह से व्यवस्था कर नकद और खाते में 1,11,200 रुपए दिए। आरोपियों ने कहा कि जब तक शेष रकम नहीं मिलेगी, वीजा जारी नहीं होगा। पीड़ित ने बताया कि उसके साले कामरान अकील को भी विदेश भेजने के नाम पर 1.11 लाख रुपए लिए, लेकिन कुछ नहीं किया।
चिनहट कोतवाली में पति-पत्नी समेत तीन पर मुकदमा
पीड़ित का आरोप है कि उसके दोस्त को सऊदी में नौकरी के नाम पर जून माह में भेजा, जो वहां बकरी चरा रहे हैं। ठगी का एहसास होने पर पीड़ितों ने पोर्टल पर शिकायत की लेकिन मदद नहीं मिली। पीड़ित ने अपने रुपए और पासपोर्ट मांगा तो आरोपियों ने धमकाया। यही नहीं आरोपी शबाना ने फर्जी मामले में जेल भिजवाने की धमकी दी। पीड़ित ने कोतवाली में शिकायत की। शुरुवाती जांच में आरोप सही मिलने पर चिनहट पुलिस ने फरीद, शबाना और तारा उर्फ मजनू के खिलाफ धोखाधड़ी, अमानत में खयानत और धमकी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
Also Read : Lucknow: सूदखोर दोस्तों से परेशान व्यापारी ने की सुसाइड की कोशिश, डेढ़…