IND vs BAN 1st Test: बुमराह ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे किए 400 शिकार, जहीर-शमी के क्लब में हुई धमाकेदार एंट्री

IND vs BAN 1st Test: भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज हुई है. बांग्लादेश की पहली पारी में अपना तीसरा वीकेट चटकाते ही उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 400 विकेट पूरे हो गए हैं.

IND vs BAN 1st Test

वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले 10वें भारतीय गेंदबाज बने हैं. बांग्लादेशी बल्लेबाज हसन महमूद (9) को आउट उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की. आइए एक नज़र डालते हैं उनके आंकड़े पर.

भारत के लिए अंनिल कुंबले में चटकाए हैं सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय विकेट

IND vs BAN 1st Test

भारत के लिए सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय विकेट चटकाने का रिकॉर्ड पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले के नाम दर्ज हैं. उन्होंने 401 मैचों में कुल 953 विकेट अपने नाम किए हैं.

इस सूची में रविचंद्रन अश्विन (744) दूसरे, हरभजन सिंह (707) तीसरे, कपिल देव (687) चौथे, जहीर खान (597) 5वें, रविंद्र जडेजा (568) छठे, जवागल श्रीनात (551) 7वें, मोहम्मद शमी (448) 8वें और इशांत शर्मा (434) 9वें पायदान पर हैं. अब बुमराह भी इस विशिष्ट क्लब में शामिल हो चुके हैं।

कैसा रहा है बुमराह का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर?

IND vs BAN 1st Test

बुमराह का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर शानदार रहा है. वह अब तक 37 टेस्ट मैचों में 20.49 की औसत से 163 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/27 विकेट का रहा है.

वह अब तक 89 वनडे क्रिकेट मैचों में 23.55 की औसत से 149 विकेट चटका चुके हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/19 विकेट का रहा है. इसके अलावा, वह अब तक 70 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 17.74 की औसत से 89 विकेट झटक चुके हैं.

बांग्लादेश के खिलाफ ऐसी रही बुमराह की गेंदबाजी

IND vs BAN 1st Test

बुमराह ने 11 ओवर गेंदबाजी की और 1 मेडन ओवर के साथ 50 रन खर्च करते हुए 4 विकेट लिए। उनकी इकॉनमी रेट 4.50 की रही. इस खिलाड़ी ने शादमान इस्लाम (2), मुशफिकुर रहीम (8), हसन महमूद (9) और तस्कीन अहमद (11) को अपना शिकार बनाया।

बांग्लादेश के खिलाफ बुमराह अपना पहला टेस्ट मैच खेले रहे हैं. और पहली पारी में ही 4 विकेट ले लिए. उनके अलावा मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और रविंद्र जडेजा ने 2-2 विकेट लिए.

भारतीय सरजमीं पर बुमराह के आंकड़े

IND vs BAN 1st Test

जसप्रीत बुमराह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के 227 पारियों में 400 विकेट पूरे किए हैं. भारतीय गेंदबाजों में उनसे आगे सिर्फ रविचंद्रन अश्विन (216 पारी), कपिल देव (220 पारी), मोहम्मद शमी (224 पारी) और अनिल कुंबले (226 पारी) हैं.

भारतीय सरजमीं पर बुमराह ने अब तक 9 मुकाबले खेले हैं. इसकी 16 पारियों में 15.94 की उम्दा औसत के साथ 37 विकेट लिए हैं. उन्होंने 2 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/45 का रहा है.

Also Read: World’s Heaviest Cricketers: ये हैं दुनिया के सबसे ज्यादा वजन वाले खिलाड़ी, एक ने तोड़ा 99 साल पुराना रिकॉर्ड

Get real time updates directly on you device, subscribe now.