JBT टीचर के पद पर बंपर वैकेंसी, पास करनी होगी यह परीक्षा
Government Job: चंडीगढ़ जूनियर बेसिक टीचर (JBT) भर्ती के लिए अगर आप आवेदन नहीं कर पाए हैं, तो आपके लिए दूसरा मौका है। बता दें कि चंडीगढ़ जूनियर बेसिक टीचर (जेबीटी) भर्ती के लिए आवेदन की डेट बढ़ा दी गई है, जहाँ चंडीगढ़ प्रशासन के शिक्षा विभाग ने इस बात की जानकारी दी हैं।
वहीं इस पद पर आवेदन करने की प्रक्रिया 25 सितंबर 2023 को शुरू की गई थी, जारी नए नोटिफिकेशन के आधार पर 1 जुलाई 2023 को विज्ञापन प्रकाशित किया गया था। इसमें 293 जेबीटी शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की लास्ट डेट 10 अक्टूबर की शाम 5 बजे तक के लिए बढ़ाई गई है।
ऐसे में अगर आप किसी कारण से अप्लाई नहीं कर पाए हैं, तो इस मौके को हाथ से जाने ना दें। वहीं पदों की संख्या की बात करें तो अनारक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों के लिए 149 पद है, साथ ही ओबीसी के 56 पद, एससी के लिए 59 पद, ईडब्ल्यूएस के 29 पद आरक्षित है। दूसरी ओर उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट chdeducation.gov.in के जरिए आवेदन कर सकते है, परीक्षा में ज्यादातर 10 वीं लेवल के सवाल पूछे जाएंगे।
Also Read: ग्रेड सी स्टेनोग्राफर पदों पर निकली वैकेंसी, चेक करिये इससे जुड़ी डिटेल्स