Indian Railway में निकली बंपर भर्ती, 27 जून से करें आवेदन

इंडियन रेलवे (Indian Railways) ने बंपर भर्ती निकाली है। 3624 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। यह नियुक्ति वेस्टर्न रेलवे ने कई ट्रेड्स में अप्रेंटिस के पदों पर निकाली है।

Sandesh Wahak Digital Desk: इंडियन रेलवे (Indian Railway) ने बंपर भर्ती निकाली है। 3624 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। यह नियुक्ति वेस्टर्न रेलवे ने कई ट्रेड्स में अप्रेंटिस के पदों पर निकाली है। इनमें फिटर, वेल्डर, कारपेंटर, पेंटर, टर्नर, इलेक्ट्रिशियन भी शामिल हैं। आवेदन की प्रक्रिया 27 जून से 2024 से शुरू हो रही है।

भारतीय रेलवे 3624 पदों (Indian Railway 3624 Posts) को भरने जा रहा है। इसके लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी और इंटरव्यू भी नहीं होगा। इस भर्ती प्रक्रिया में 10वीं पास और आईटीआई कोर्स करने वाले शामिल हो सकते हैं। चयन भी इन्हीं योग्यता के आधार पर होगा। जो भी अभ्यर्थी भारतीय रेलवे में सरकारी जॉब (Government Jobs in Indian Railway) करना चाहते हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट rrc.wr.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। रेलवे के विभिन्न पदों पर निकली इस भर्ती में 10वीं पास 50 प्रतिशत अंकों के साथ होना चाहिए। वहीं पद से संबंधित ट्रेड में आइटीआई (ITI) का सर्टिफिकेट भी होना चाहिए। दोनों कक्षाओं में कम से कम 50 प्रतिशत अंक होना चाहिए।

एसी/एसटी वर्ग को मिलेगा विशेष छूट

रेलवे ने इस भर्ती के लिए आयु सीमा का भी निर्धारण कर दिया है। 15 से ऊपर और 24 साल से कम आयु वाले उम्मीदवारों को शामिल किया जाएगा। अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थी को तीन साल की छूट मिलेगी। वहीं एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच साल की छूट मिलेग, वहीं दिव्यांग अभ्यर्थी को 10 साल की छूट दी जाएगी।

क्या है आवेदन शुल्क

अभ्यर्थी को ऑनलाइन आवेदन के साथ ही 100 रुपए का आवेदन शुल्क भरना होगा। जबकि एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों से किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। चयन के बाद ट्रेनिंग होगी, जिसके खत्म होने के बाद किसी भी ट्रेनी को किसी भी रोजगार के प्रस्ताव के लिए नियोक्ता बाध्य नहीं होगा और न ही ट्रेनी नियोक्ता की ओर से प्रस्तावित किसी भी रोजगार को स्वीकार करने के लिए बाध्य होगा।

Also Read: लखनऊ विश्वविद्यालय में यूजी एडमिशन की लॉस्ट डेट बढ़ी, ये है आवेदन की अंतिम तिथि

Get real time updates directly on you device, subscribe now.