Gorakhpur : हरिशंकर तिवारी की प्रतिमा के लिए बने चबूतरे पर चला बुलडोज़र, भड़के अखिलेश

Sandesh Wahak Digital Desk : यूपी के गोरखपुर में उस वक्त हलचल बढ़ गई जब हरिशंकर तिवारी की जयंती पर उनकी प्रतिमा लगाने के लिए बन रहे चबूतरे को पुलिस-प्रशासन ने बुलडोजर से ढहवा दिया.

पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी पूर्वांचल के बाहुबली नेता के तौर पर पहचाने जाते थे. बीते दिन उनके समर्थक पैतृक गांव बड़हलगंज टांडा में उनकी प्रतिमा स्थापित करने जा रहे थे, लेकिन प्रशासन ने उन्हें रोक दिया. इसको लेकर हरिशंकर तिवारी के बेटे विनय शंकर ने नाराजगी जताई है.

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अब तक बीजेपी का बुलडोज़र दुकान-मकान पर चलता था, अब दिवंगतों के मान-सम्मान पर भी चलने लगा है.

दरअसल, हरिशंकर तिवारी चिल्लूपार विधानसभा से कई बार विधायक रहे, इसी विधानसभा में उनका पैतृक गांव पड़ता है. यहां पर 31 जुलाई को तिवारी के समर्थक उनकी प्रतिमा लगवा रहे थे. इसके लिए चबूतरे को बनाया गया था. काफी संख्या में लोग भी जमा हो गए थे.

मगर प्रशासन को इसकी भनक लगते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और मूर्ति स्थापित करने से रोक दिया. अधिकारियों का कहना था कि ग्रामीण बिना अनुमति के ये काम कर रहे थे, ग्रामसभा की जमीन पर चबूतरा निर्माण पर कार्रवाई हुई है.

जबकि ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन न तो अनुमति दे रहा था न ही मना कर रहा था. इसी बीच बुधवार को एसडीएम, सीओ समेत कई थानों की फोर्स गांव पहुंची और निर्माणाधीन चबूतरे को जेसीबी/बुलडोजर से ढहा दिया. हालांकि, इस दौरान अधिकारियों को ग्रामीणों के विरोध का भी सामना करना पड़ा.

 

Also Read : UP के 7 नये Medical Colleges मिला लेटर ऑफ परमीशन, इसी सत्र से शुरू होगी पढ़ाई

Get real time updates directly on you device, subscribe now.