IAS टीना डाबी के आदेश पर चला बुलडोजर, बेघर हुए पाकिस्तान से आए हिंदू परिवार
Sandesh Wahak Digital Desk : राजस्थान के जैसलमेर से कुछ दूरी पर अमर सागर इलाके में पाकिस्तान से आए हिंदूओं के मकानों को आईएएस टीना डाबी के निर्देश के बाद बुलडोजर की मदद से जमींदोज कर दिया गया। जिसको लेकर वहां के लोगों में रोष व्याप्त है।
मिली जानकारी के मुताबिक इस कार्रवाई के दौरान लोगों ने जेसीबी पर पथराव भी किया। इसके साथ ही लोगों ने आरोप लगाया कि महिलाओं के साथ मारपीट की गई। जिससे कई महिलाएं घायल हो गई। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया। पाक विस्थापितों द्वारा यूआईटी की जमीन पर कुछ समय पहले ही बस्ती बसाई गई थी। इस कार्रवाई में बस्ती के 28 कच्चे मकान के कब्जे से हटाया गया।
हिंदू परिवार यूआईटी पर कच्ची झोपड़ी बनाकर रहते थे
प्रशासन के मुताबिक विस्थापित अमर सागर तालाब के किनारे अवैध मकान बनाकर रह रहे थे, जिसके कारण तालाब के पानी की आवक रुक गई थी। साथ ही यह भूमि काफी कीमती भी बताई जा रही है। दरअसल, जैसलमेर जिला मुख्यालय से करीब 4 किलोमीटर दूर अमर सागर ग्राम पंचायत क्षेत्र में पाकिस्तान में धार्मिक उत्पीड़न के कारण विस्थापित होकर कई हिन्दू परिवार यूआईटी की जमीन पर कच्ची झोपड़ी बनाकर रहने लगे थे।
यहां पर 30 से ज्यादा विस्थापित परिवारों ने अपना आशियाना बना लिया था। यूआईटी ने करोड़ों की कीमत वाली भूमि को खाली कराने के लिए जिला प्रशासन से मदद मांगी थी, जिसके बाद दो महीने पहले इस जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया था। साथ ही विस्थापितों को जगह खाली करने के आदेश जारी कर दिए गए थे।
Also Read :- Insurance ‘scam’ case: सत्यपाल मलिक के सहयोगी के आवास पर CBI की रेड