पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में सपा नेता के बिल्डिंग पर चला बुलडोजर

Sandesh Wahak Digital Desk : उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी मामले में समाजवादी पार्टी के नेता हाजी रजा के खिलाफ प्रशासन ने सख्त एक्शन लिया है. प्रशासन ने उनकी 20 करोड़ की बिल्डिंग को बुलडोजर से ताश के पत्तों की तरह ढहा दिया है. सपा नेता की टिप्पणी से नाराज भाजपा नेताओं ने अब सपा नेता के काले कारनामों की जांच की मांग की है.

ये मामला सदर कोतवाली के बाकरगंज का है. जहां मंगलवार को सपा नेता हाजी रजा के शहर के पॉश इलाके में बने कॉप्लेक्स को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया. सपा नेता पर इस कॉप्लेक्स के नक्शे में छेड़खानी सहित तमाम मानकों से खिलवाड़ करने का आरोप है जिसके बाद ये कार्रवाई की गई.

बता दें कि लोकसभा चुनाव में सपा उम्मीदवार नरेश उत्तम पटेल की जीत के बाद हाजी रजा ने पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिनजक टिप्पणी की थी. जिसके बाद बीजेपी नेता ने हाजी रजा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. सपा नेता पर इसके अलावा नगर पालिका में भ्रष्टाचार और कई आपराधिक मामलों शिकायतें हुई है. बीजेपी ने इन तमाम मामलों की एसआईटी जांच की मांग की है.

 

Also Read : आज महाराष्ट्र दौरे पर रहेंगे PM मोदी, वधावन बंदरगाह परियोजना की रखेंगे आधारशिला

Get real time updates directly on you device, subscribe now.