Bulandshahr News: नहर में गिरी तेज रफ्तार बेकाबू कार, चार लोगों की दर्दनाक मौत

Sandesh Wahak Digital Desk: बुलंदशहर जिले के गुलावठी क्षेत्र में मंगलवार को एक अनियंत्रित कार के नहर में गिरने से चार लोगों की मौत हो गई। इस हादसे के बाद परिवार शोक का माहौल है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि अमरोहा जिले के नगला बशीर गांव का रहने वाला एक परिवार सिकन्द्राबाद क्षेत्र के नगला काला में एक विवाह समारोह में शामिल होने आया था। लौटते वक्त मंगलवार सुबह उनकी कार गुलावठी थाना क्षेत्र के पितोबास गांव के पास एक छोटी नहर में जा गिरी।
उन्होंने बताया कि इस हादसे में निपेंद्र (40), हर्ष (12), वंशिका (16) और कन्हैया (15) की मौत हो गई। दुर्घटना में घायल एक महिला का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। कुमार ने बताया कि पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
Also Read: संभल मस्जिद है विवादित ढांचा… इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने आदेश में लिखा, इस दिन होगी अगली सुनवाई