Bulandshahr : पुलिस की शर्मनाक करतूत आई सामने, CCTV में कैद हुई वीडियो

Sandesh Wahak Digital Desk : यूपी के बुलंदशहर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां शिकारपुर पुलिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

इस वायरस सीसीटीवी फुटेज में शिकारपुर पुलिस चेकिंग के दौरान एक अमित नाम के युवक की सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार में तमंचा रखते दिखाई दे रही है.

दरअसल 21 जुलाई 2024 बुलंदशहर के शिकारपुर तहसील में शिकारपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक सिपाही ने अपनी मोटरसाइकिल से सफेद कपड़े से ढका हुआ तमंचा निकाला और एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार के डेशबोर्ड में रख दिया.

जिसके बाद पुलिस ने कार मालिक अमित कुमार के खिलाफ अवैध शस्त्र रखने का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया. एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे ने कर दिया. पुलिस की कार में तमंचा रखने की घिनोनी कारतूस सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

कई पुलिसकर्मी निलंबित

वहीं मामला बढ़ता देख आनन फानन में एसएसपी श्लोक कुमार ने मामले की जांच एसपी क्राइम राकेश कुमार मिश्र को सौपी दी.

जिनकी रिपोर्ट और वीडियो के आधार पर एसएसपी श्लोक कुमार ने शिकारपुर इंस्पेक्टर राकेश चतुर्वेदी व चौकी इंचार्ज शुभम चौधरी,कांस्टेबल सुनील कुमार,कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.

वही वीडियो में दिखाई दे रहे दो होमगार्ड नूर हसन व भूपेंद्र की रिपोर्ट होमगार्ड कमांडेंट निलंबित कर दिया गया.

 

Also Read : अयोध्या के दो दिवसीय दौरे पर CM योगी, विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.