Bulandshahr: पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की और हाथापाई, कई पर FIR, दो आरोपी गिरफ्तार 

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के बुलंदशहर जनपद के अगौता थाना क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात दो उपनिरीक्षकों के साथ ग्रामीणों द्वारा अभद्रता और हाथापाई का मामला सामने आया है। घटना जुम्मे की नमाज और एक क्रिमिनल के सत्यापन के दौरान ग्राम ढकोली में हुई, जहां दरोगा अंकित चौधरी और तिपेंद्र सिंह से ग्रामीणों की भीड़ ने बदसलूकी की और धक्का देकर गिरा दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस बल पहुंचा, लेकिन आरोपियों की भीड़ फरार हो गई। हालांकि, पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में 24 से अधिक ग्रामीणों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। थाना प्रभारी के अनुसार, दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

क्या है पूरा मामला? 

अगौता थाना क्षेत्र के ग्राम ढकोली में जुम्मे की नमाज और पूर्व अपराधियों के सत्यापन के लिए दरोगा अंकित चौधरी और तिपेंद्र सिंह की ड्यूटी लगाई गई थी। सत्यापन के दौरान जब पुलिस ने आबकारी अधिनियम से जुड़े एक मुकदमे में आरोपी शकील पुत्र मुनसब्ब से पूछताछ की, तो उसने आपत्ति जताई। इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया और देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई।

आरोप है कि भीड़ ने पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता की, धक्का-मुक्की की और सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की। घटना की सूचना तुरंत थाने को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स को देख आरोपी फरार हो गए।

एफआईआर दर्ज, दो गिरफ्तार

उपनिरीक्षक अंकित चौधरी की तहरीर पर पुलिस ने सुएब पुत्र मौज्जम उर्फ मोटे, नाजिम पुत्र शकील, मन्सूर पुत्र मकसूदा, कफील पुत्र मुनसब, राशिद पुत्र शमी, नदीम पुत्र चाँद खां समेत 24 से अधिक लोगों के खिलाफ BNS की धारा 132, 191(2), 121, 121(1) के तहत रिपोर्ट दर्ज की है। फिलहाल, पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

Also Read: Bahraich News: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा हरचंदा गांव, पुलिस मुठभेड़ में गौकशी का आरोपी घायल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.