Bulandshahr News: नहर में गिरी तेज रफ्तार कार, दो लोगों के बहने की आशंका, NDRF टीम मौके पर

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के बुलंदशहर में एक कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। हादसे में दो लोगों के नहर में बहने की आशंक है। पुलिस ने बताया कि बुधवार देर रात नहर में गिरे वाहन को निकाल लिया गया और लापता लोगों की तलाश में मदद के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) को बुलाया गया है।

उसने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब एक स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर वलीपुरा नहर में गिर गई। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंचीं और क्रेन व अन्य मशीनों की मदद से कार को नहर से बाहर निकाला। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक सूचना के अनुसार जिस समय यह हादसा हुआ कार में बुलंदशहर की आनंद विहार कॉलोनी के निवासी अर्पित और उसका दोस्त अनिरुद्ध सवार थे।

अपर जिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह ने संवाददाताओं को बताया हमें रात करीब 10 बजे वलीपुरा नहर में एक कार के गिरने की सूचना मिली। तुरंत बचाव अभियान शुरू किया गया। वाहन को नहर से निकाल लिया गया, लेकिन उसमें कोई नहीं था। हालांकि, उन्होंने दो लोगों के नहर में बहने की आशंका जताई है।

सिंह ने बताया लापता युवकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है जिन्होंने उनकी पहचान अर्पित और अनिरुद्ध के रूप में की है। उन्होंने कहा दोनों का खोजने के प्रयास जारी हैं। पानी के तेज बहाव को देखते हुए आशंक है कि वे बह गए होंगे। बचाव अभियान में मदद के लिए एनडीआरएफ को बुलाया गया है। सिंह ने बताया कि अधिकारी इस बात का पता लगा रहे हैं कि दुर्घटना के समय कार में कितने लोग सवार थे।

Also Read: UP News: हाथरस में भीषण सड़क हादसा, ट्रक से भिड़ी बेकाबू कार, चार लोगों की मौत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.