Bulandshahr: थाने पर पथराव के आरोप में 8 लोग गिरफ्तार, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के बुलंदशहर में बीते शुक्रवार को एक विशेष समुदाय के लोगों ने पुलिस स्टेशन पर पथराव कर दिया था। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 8 लोगों को गिरफ्तार किया है।

दरअसल शुक्रवार शाम को जिले के गद्दीवाड़ा इलाके में पुलिस दल पर कथित तौर पर पत्थर फेंकने के आरोप में 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। ये लोग दिन में कुछ लोगों को हिरासत में लिए जाने के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तारी तब की गई जब एक धार्मिक अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों ने एक स्वयंभू धर्मगुरु द्वारा दिए गए विवादास्पद बयान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि पथराव की घटना में थाना प्रभारी के घायल होने की झूठी सूचना दी गयी थी।

सीसीटीवी फुटेज की हो रही जांच

एसएसपी ने कहा कि इससे पहले दिन में सिकंदराबाद पुलिस स्टेशन क्षेत्र में लोगों का एक समूह इकट्ठा हुआ और नारे लगाए। स्थानीय पुलिस ने हस्तक्षेप किया और भीड़ को तितर-बितर किया। इस दौरान कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया। वहीं, शाम को हुई पत्थरबाजी की घटना के बाद आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया। पथराव में शामिल आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।

एसएसपी और जिला मजिस्ट्रेट ने शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए समुदाय के बुजुर्गों और स्थानीय नेताओं से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि कानून और व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए इलाके में पर्याप्त पुलिस बल भी तैनात किया गया है। सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है। गलत सूचना फैलाने वाले किसी भी व्यक्ति को कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।

Also Read: मेरठ में ATS और दिल्ली पुलिस की रेड, एक युवक को उठाया, आतंकी संगठन से जुड़े होने का संदेह

Get real time updates directly on you device, subscribe now.