Budget 2024: बजट में अयोध्या की अनदेखी? सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने उठाए सवाल

Budget 2024: मोदी सरकार 3.0 में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश कर दिया है. इस बजट के पेश होने के बाद पक्ष और विपक्ष की प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है.

Budget 2024

दरअसल, उत्तर प्रदेश में विपक्ष यह आरोप लगातार लगा रहा है कि राज्य के हिस्से कुछ नहीं आया. इस बीच फैजाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाया है.

Budget 2024

समाजवादी पार्टी सांसद अवधेश प्रसाद ने केंद्रीय बजट पर कहा कि यह जो अल्पमत की सरकार है. उसे बचाने का बजट है. इसमें लगभग पूरे देश की अनदेखी की गई है. इसमें अयोध्या, उत्तर प्रदेश की अनदेखी की गई है. यह कुर्सी बचाने का बजट है. इसलिए दो राज्यों को प्राथमिकता दी गई है. और बाकी राज्यों की अनदेखी की गई है, यह भाजपा को महंगा पड़ेगा.

सपा सांसद ने कहा कि ये बजट जो आज मोदी साहब की अल्पमत की सरकार है जोड़ और गांठ कर बनाई गई है. इस सरकार को बचाने का बजट है. कुर्सी को बचाने का बजट है. पूरे देश को इग्नोर किया गया है. उत्तर प्रदेश और अयोध्या को इग्नोर किया गया है. ये भारतीय जनता पार्टी के लिए बहुत महंगा पड़ेगा.

रामगोपाल यादव ने साधा निशाना

Budget 2024

वहीं, समाजवादी पार्टी नेता रामगोपाल यादव ने केंद्रीय बजट पर कहा कि पूरी तरह से निराशाजनक बजट है. गांव, खेती की अनदेखी की गई. वहां (बिहार और आंध्र प्रदेश) के नेताओं को सोचना चाहिए कि इतने बड़े राज्यों के लिए जो छोटी घोषणाएं हुई हैं. वह अपर्याप्त है. उत्तर प्रदेश का तो नाम ही नहीं लिया गया.

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने उठाए सवाल

Budget 2024

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि आंकड़ों के हिसाब से बड़ी-बड़ी बातें की जाती हैं. लेकिन जो परियोजनाएं चल रही हैं. वो समय पर पूरा नहीं हुई हैं… सरकार बचानी है, तो अच्छी बात है कि बिहार और आंध्र प्रदेश को विशेष पैकेज या विशेष योजनाओं से जोड़ा गया है.

Also Read: Lucknow: LDA के पूर्व सचिव समेत 4 को सजा का ऐलान, CBI की स्पेशल कोर्ट ने लगाया जुर्माना

Get real time updates directly on you device, subscribe now.