बीएसपी अकेले लड़ेगी महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव, मायावती ने की घोषणा

Sandesh Wahak Digital Desk : अब से कुछ देर पहले झारखण्ड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों को लेकर तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। जिसके बाद बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने बड़ी घोषणा की है। मायावती ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा है कि पार्टी अकेले ही दोनों राज्यों में चुनाव लड़ेगी।

बता दें कि झारखण्ड में 24 जिलों की 81 सीटों पर वोटिंग की तारीख का ऐलान किया गया है। 13 नवंबर पहले चरण की वोटिंग होगी। इसके बाद 20 नवंबर को दूसरे चरण में मतदान किया जाएगा। जबकि चुनाव के रिजल्ट 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। वहीँ महाराष्ट्र में एक ही चरण में चुनाव होगा। महाराष्ट्र में सभी 288 विधानसभा सीट के लिए एक चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा तथा मतगणना 23 नवंबर को होगी।

मायावती ने लिखा-भारत निर्वाचन आयोग द्वारा महाराष्ट्र व झारखण्ड राज्य विधानसभा आमचुनाव के लिए तारीख़ों की आज की गई घोषणा का स्वागत। चुनाव जितना कम समय में तथा जितना पाक-साफ अर्थात् धनबल व बाहुबल आदि के अभिशाप से मुक्त हो उतना ही बेहतर, जिसका पूरा दारोमदार चुनाव आयोग पर ही निर्भर।

उन्होंने लिखा-बीएसपी इन दोनों राज्यों में अकेले ही चुनाव लड़ेगी और यह प्रयास करेगी कि उसके लोग इधर-उधर न भटकें बल्कि पूरी तरह बीएसपी से जुड़कर परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान कारवाँ के सारथी बनकर शासक वर्ग बनने का अपना मिशनरी प्रयास जारी रखें।

यूपी में 9 विधानसभा की सीटों पर हो रहे उपचुनाव में भी बीएसपी अपने उम्मीदवार उतारेगी और यह चुनाव भी अकेले ही अपने बलबूते पर पूरी तैयारी एवं दमदारी के साथ लड़ेगी।

ये भी पढ़ें – Maharashtra Election Date : महाराष्ट्र चुनाव की तारीख का हुआ ऐलान, 20 नवंबर को होगी वोटिंग

Get real time updates directly on you device, subscribe now.