‘फेक न्यूज का प्रचार-प्रसार लगातार जारी है’, गठबंधन में शामिल होने को लेकर बोलीं मायावती

Sandesh Wahak Digital Desk: बसपा सुप्रीमो मायावती ने रविवार को लखनऊ स्थित बसपा प्रदेश कार्यालय में यूपी और उत्तराखंड के वरिष्ठ पदाधिकारियों और जिलाध्यक्षों के साथ लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बसपा एनडीए और इंडिया गठबंधन से दूरी बनाकर रखेगी. पहले की तरह बसपा अपने बलबूते खुद को मजबूत कर लोकसभा चुनाव लड़ेगी. इस संबंध में फेक न्यूज का प्रचार-प्रसार लगातार जारी है.

मायावती ने कहा कि बसपा विरोधी तत्व राजनीतिक साजिश के तहत बीच-बीच में इस प्रकार का दुष्प्रचार कर रहे हैं, इसलिए सावधानी बरतना जरूरी है. वहीं लोगों की ज्वलंत समस्याएं जैसे विचलित करने वाली महंगाई, अति गरीबी, बेरोजगारी, आय में कमी, बदहाल सड़क, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास तथा अपराध नियंत्रण व कानून व्यवस्था आदि लोगों के दिल-दिमाग पर हावी है. यह कितना गंभीर चुनावी मुद्दा बन पाएगा, यह अभी कहना मुश्किल है.

उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जनहित एवं जनकल्याण के मामलों में भाजपा व कांग्रेस का रवैया जनविरोधी ही रहा है. बहुसंख्यक एससी, एसटी व ओबीसी समाज के लोगों को सामाजिक एवं आर्थिक शोषण व अन्याय से बचाने के लिए आरक्षण की व्यवस्था संविधान में की गयी थी, जिसको निष्क्रिय बनाने का प्रयास हर स्तर पर लगातार जारी है. जिसके विरुद्ध संघर्ष जारी रखना है.

बैठक में गंभीर हालातों का जिक्र करते हुए बसपा सुप्रीमो ने कहा कि दोष सिद्धि से पहले ही बुलडोजर चलाकर किसी व्यक्ति के पूरे परिवार को दंडित किया जा रहा है, तो किसी को सजा मिलने से पहले ही उसके शिक्षण संस्थाओं तथा अस्पतालों को बंद किया जा रहा है. यह घोर जनविरोधी कदम है. इससे लोगों की परेशानी बढ़ रही है. सरकार की ऐसी कार्रवाई जनता की नजर में द्वेषपूर्ण व पूरी तरह से गैर जरूरी है.

 

Also Read: Lucknow News: पदाधिकारियों संग मायावती की बैठक शुरू, लोकसभा चुनाव पर बड़ा मंथन

Get real time updates directly on you device, subscribe now.