सपा नेता की बेटी से बेटे की शादी कराना पड़ा बसपा नेता को भारी, मायावती ने पार्टी से निकाला
Sandesh Wahak Digital Desk : बसपा के पांच बार के रामपुर जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सागर को पार्टी सुप्रीमो मायावती ने अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में पार्टी से बाहर कर दिया है। पार्टी से निकाले जाने का कारण उनके बेटे अंकुर की समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक त्रिभुवन दत्त की बेटी से की गई शादी बताया जा रहा है। त्रिभुवन दत्त, जो पहले बसपा से विधायक और सांसद रह चुके हैं, फिलहाल सपा के सदस्य हैं।
हाल ही में, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने त्रिभुवन दत्त के घर अंबेडकर नगर का दौरा भी किया था। इसके बाद मायावती ने न केवल सुरेंद्र सागर को पार्टी से निकाला, बल्कि रामपुर के जिला अध्यक्ष प्रमोद सागर को भी हटा दिया है। सुरेंद्र सागर पर आरोप है कि उन्होंने पार्टी के निर्देशों की अवहेलना की और अनुशासनहीनता दिखायी। पार्टी ने ज्ञान प्रकाश बौद्ध को नया जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है।
सुरेंद्र सागर बरेली मंडल में बसपा के बड़े नेताओं में शामिल हैं और 2022 में मिलक विधानसभा सीट से चुनाव भी लड़ा था। हालांकि, सुरेंद्र सागर का कहना है कि उन्होंने कोई अनुशासनहीनता नहीं की, सिर्फ अपने बेटे की शादी की है और वह किसी तरह की पार्टी विरोधी गतिविधि में शामिल नहीं हैं।
इससे पहले नवंबर में, बसपा ने मुनकाद अली के बेटे की शादी में शामिल होने के कारण पूर्व मंडल प्रधान प्रभारी प्रशांत गौतम को भी पार्टी से निकाल दिया था। मुनकाद अली के परिवार का सपा से करीबी रिश्ता था, और पार्टी को संदेह था कि इस तरह की शादियों में सपा के नेता शामिल हो सकते हैं, जो पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचा सकते हैं।