BSP ने नगर पंचायत चुनाव के लिए घोषित किए 8 प्रत्याशी, जानिए उनके नाम

UP Nikay Chunav BSP Candidates: बहुजन समाज पार्टी (BSP) के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार गौतम ने सोमवार को नगर पंचायत के आठ प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है. इससे पहले बहुजन समाज पार्टी की तरफ से सभी वार्डों के पार्षद प्रत्याशियों के साथ ही मेयर प्रत्याशी के नाम का एलान किया गया था. सोमवार को आठ सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए गए हैं.

जिलाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार गौतम ने बताया कि बंथरा से रमापति रावत, मलिहाबाद से अस्मत आरा खान, बख्शी का तालाब से राकेश कुमार गौतम, मोहनलालगंज से रामकरन रावत, काकोरी से अब्दुल खालिक, अमेठी से रीना रावत, इटौंजा से मोहम्मद लइक और महोना से जियाउररहमान को प्रत्याशी बनाया गया है.

बता दें कि बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने लखनऊ के महापौर सीट पर मुस्लिम कार्ड खेलते हुए शाहीन बानो को प्रत्याशी बनाया है. शाहीन बानो पिछले काफी लंबे समय से बहुजन समाज पार्टी से जुड़ी रही हैं. उनके पति सरवर मलिक ने 2022 का विधानसभा चुनाव भी बसपा के टिकट पर लड़ा था.

बहुजन समाज पार्टी को उम्मीद है कि किसी भी पार्टी ने मेयर पद पर मुस्लिम प्रत्याशी को टिकट नहीं दिया है. ऐसे में इसका फायदा बहुजन समाज पार्टी को जरूर मिलेगा. पार्टी के नेताओं का मानना है कि मेयर सीट पर मुस्लिम प्रत्याशी को उतारने से मुस्लिम समाज में यह संदेश गया है कि बहुजन समाज पार्टी मुस्लिम समुदाय की असली हितैषी है. बाकी सभी पार्टियां दिखावा करती हैं.

बता दें कि लखनऊ की मेयर सीट पर बहुजन समाज पार्टी ने शाहीन बानो को, भारतीय जनता पार्टी ने सुषमा खरकवाल को, समाजवादी पार्टी ने वंदना मिश्रा को और आम आदमी पार्टी ने अंजू भट्ट को प्रत्याशी बनाया है.

 

Also Read: UP Nikay Chunav: टिकट न मिलने पर शामली में भाजपा नेता ने की आत्महत्या

Get real time updates directly on you device, subscribe now.