BSP Chief Mayawati: इसी हफ्ते जारी होगी बीएसपी प्रत्याशियों की सूची, मायावती ने नाम किए फाइनल!
BSP Chief Mayawati: 2024 लोकसभा चुनाव में अकेले मैदान में उतरने वाली बहुजन समाज पार्टी की जल्द ही पहली लिस्ट जारी होगी। राजनीतिक सूत्रों की मानें तो बसपा प्रत्याशियों की पहली सूची इसी हफ्ते जारी हो सकती है। दरअसल, मायावती ने लोक सभा चुनाव की नई रणनीति पर काम पूरा कर लिया है।
सूत्रों की मानें तो मायावती इस बार ऐसे प्रत्याशियों का चयन कर चुकी हैं जिन्हें पिछले चुनाव में दो लाख से अधिक वोट मिले हैं। वहीं, जिन सीटों पर ऐसे प्रत्याशी नहीं मिले हैं वहां पार्टी अपने ज़ोनल को-आर्डिनेटर को टिकट देने की योजना बना रही है। बसपा सुप्रीमो को दावेदारों की सूची पार्टी पदाधिकारियों ने सौंप दी है।
अकेले चुनाव लड़ेगी बसपा
बता दें की बसपा सुप्रीमो मायावती ने ऐलान किया है उनकी पार्टी चुनावी मैदान में अकेले उतरेगी। उन्होने कहा है की गठबंधन में हमेशा बसपा को ही नुकसान हुआ है। गठबंधन में दूसरी पार्टियों को बसपा का वोट मिल जाता है लेकिन दूसरी पार्टियों का वोट बसपा को नहीं मिलता है। यही वजह है की लोकसभा चुनाव में बसपा न तो इंडिया गठबंधन में शामिल होगी और न ही एनडीए गठबंधन में।