BSNL जल्द शुरू करेगा अपनी 5G सर्विस, नेटवर्क चेंज करने की हो रही तैयारी

Sandesh Wahak Digital Desk : सरकारी टेलीकॉम कंपनी (Government telecom company) भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) जल्द अपनी 5G सर्विस शुरू लांच करने की तैयारी कर रही है। बीएसएनएल (BSNL) इस समय अपने नेटवर्क को फास्ट और अफोर्डेबल करने के लिए एडवांस 4G और 5G में परिवर्तित करने पर लगा हुआ है। जिसके लिए BSNL ने कई सेक्टर पर 5G टेस्टिंग भी शुरू कर दी है। BSNL जिस तेजी से 5जी की ओर बढ़ रही है, उससे लगता है कि यह भारतीय टेलीकॉम सेक्टर के लिए गेम चेंजर साबित होगा?

BSNL ने शुरू की 5G टेस्टिंग

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने ऑफिशियली कई जगहों पर अपने 5G नेटवर्क की टेस्टिंग शुरू कर दी है। इसके लिए कंपनी ने कई सारे टेक्नोलॉजी कंपनियों के साथ पार्टनरशिप की है। इन कंपनियों में Lekha Wireless, Galore Networks, VVDN Technologies और WiSig जैसी कंपनियां शामिल हैं। कंपनी जल्द ही अपने ग्राहकों को हाई-स्पीड डेटा सर्विस शुरू करेगी।

BSNL को हुआ फायदा

निजी टेलीकॉम कंपनी के टैरिफ बढ़ने का सबसे अधिक फायदा बीएसएनएल (BSNL) को हुआ। निजी टेलीकॉम कंपनियों के रिचार्ज महंगे होने के बाद बीएसएनएल के सब्सक्राइबर 29.3 लाख बढ़ गए। ऐसा सालों बाद हुआ है। आने वाले समय में बीएसएनएल की सर्विस बेहतर होने की उम्मीद की जा सकती है। अगले एक साल में ग्राहकों को 4G सर्विस मिल सकती है।

ये भी पढ़ें – Adani Group को शहरी गैस नेटवर्क विस्तार के लिए अंतरराष्ट्रीय बैंकों से मिला 3100 करोड़ रुपये का कर्ज

Get real time updates directly on you device, subscribe now.