BSF के जवान ने सर्विस रिवाल्वर से खुद के सिर में मारी गोली, भारत-पाक बॉर्डर पर था तैनात
BSF Jawan Suicide : भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।
तनोट के थाना अधिकारी ख़ुशनचंद ने बताया कि घटना सोमवार देर शाम को हुई और इसका कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।
उन्होंने बताया कि सीमा सुरक्षा बल के जवान मोहिन मोला (36) किशनगढ़ इलाके में ड्यूटी पर थे, जब उन्होंने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली। उन्होंने कहा कि आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं है और मौके से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है।
गोली की आवाज सुनकर भागे जवान
थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे के समय जवान भारत-पाक सीमा पर चेक पोस्ट पर ड्यूटी कर रहा था और टावर पर तैनात था। अचानक गोली की आवाज सुनकर नीचे खड़े साथी जवान टावर पर गए।
मोहिल मोला के सिर से खून बह रहा था। पास में ही उसकी सर्विस राइफल थी। मामले की जानकारी पर BSF के अधिकारी को मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस को बुलाया गया। सुसाइड के कारणों का पता लगाया जा रहा है।