UP Crime: धार्मिक भजन गाने पर नाबालिग की चाकू मारकर हत्या, तलाश में जुटी पुलिस

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के मुजफ्फरनगर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां पर धार्मिक भजन गाने पर नाबालिग लड़के की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है. मृतक नाबालिग भगवान शिव का भजन ‘हर हर शंभू’ गाने वाली मुस्लिम सिंगर फरमानी नाज का भाई है. मृतक की पहचान खुर्शीद (17) के रूप में हुई है. हत्या की ये वारदात 5 अगस्त की रात की बताई जा रही है. वहीं, हत्यारों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

इस घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अतुल श्रीवास्तव ने रविवार को दी. उन्होंने बताया कि मृतक खुर्शीद मुस्लिम सिंगर फरमानी नाज का चचेरा भाई है. फरमानी नाज ने पिछले साल भगवान शिव का भजन ‘हर-हर शंभू’ गाया था, जो काफी चर्चित हुआ था. उन्होंने बताया कि फरमानी के भजन गाए जाने को लेकर हुए एक विवाद में उसके भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. घटना शनिवार रात रतनपुरी के मोहम्मदपुर माफी गांव में हुई. अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है.

जानकारी के मुताबिक, खुर्शीद गांव में मजदूरी का काम करता था. घटना वाले दिन देर शाम को खाना खाकर वह घर से बाहर निकला था. इसी दौरान रतनपुरी की तरफ से आए बाइक सवार तीन लोगों ने उसे रोका. बताया जा रहा है कि खुर्शीद और बदमाशों के बीच बहस हुई और फिर उन्होंने उसकी हत्या कर दी.

गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर की रहने वाली फरमानी नाज ने पिछले साल ‘हर हर शंभू’ भजन गाया था. जिसे देवबंद के एक मौलवी ने गैर-इस्लामी और हराम करार दिया था. इसके बाद फरमानी नाज ने कहा था कि सिंगर्स का कोई धर्म नहीं होता. वर्तमान में फरमानी नाज के यूट्यूब चैनल पर 4.5 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं.

 

Also Read: UP Crime: दरिंदगी की इंतिहा, मासूमों के प्राइवेट पार्ट में डाली मिर्च, पिलाया पेशाब और फिर…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.