बृजभूषण के निजी सचिव का दावा- पहलवानों के आरोप गलत, बेगुनाही के सबूत मौजूद
Sandesh Wahak Digital Desk : बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों के प्रदर्शन के बीच दिल्ली पुलिस की स्पेशल टॉस्क फोर्स ने बीजेपी सांसद के निजी सचिव से पूछताछ की। एसआईटी की टीम गोंडा के विष्हनोरपुर गांव पहुंची, जहां बृजभूषण सिंह के करीबियों से पूछताछ के बाद दिल्ली रवाना हो गई।
दिल्ली पुलिस की जांच के बीच बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के निजी सचिव संजीव सिंह ने कहा कि बीजेपी सांसद बेगुनाह हैं। संजीव सिंह ने कहा, महिला पहलवानों द्वारा जो आरोप लगाए गए हैं। उसमें बेगुनाही के हमारे पास सारे सबूत मौजूद हैं।
अगर हमारे पास जबरदस्त सबूत ना होते तो आज कुछ प्रणाम अलग ही होता सारे बेगुनाही के सबूत दिल्ली पुलिस और सर्वोच्च न्यायालय जमा कर दिए गए हैं। आगे क्या करना है यह जांच टीम व न्यायालय पर सबकी निगाहें बनी हुई है। खाप पंचायत के पीछे कांग्रेस खड़ी हुई है।
संचिव सिंह ने कहा, जनचेतना रैली ऐसे मुद्दे पर बुलाई गई थी। जिस मुद्दे पर इस समय जरूरत है और वह संतो के द्वारा बुलाई गई थी। कठोर कानून किसी भी अपराध को रोकने के लिए बने यह बात संत भी कहते हैं, लेकिन कठोर कानून का दुरुपयोग कर कोई आदमी किसी पर नाजायज मिथ्या आरोप लगाकर उसका फायदा उठाएं इसको भी रोकने का विचार होना चाहिए
निजी सचिव ने कहा कि ये काम बीजेपी सरकार मोदी जी के नेतृत्व में ही कर सकती है। क्योंकि जिन कामों को आजादी के बाद कोई दूसरी सरकार नहीं कर पाई उन्हें मोदी सरकार ने पूरा किया। लोगों को भरोसा है कि आज की सरकार इन मुद्दों पर विचार सकती है।
Also Read : एमएसपी में वृद्धि से किसानों के जीवन में होगा व्यापक परिवर्तन : सीएम योगी