यौन उत्पीड़न मामले में बढ़ेगी बृजभूषण सिंह की मुश्किलें, दर्ज होगी FIR
Sandesh Wahak Digital Desk : भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों के बीच अब उनकी मुश्किलें बढ़ने वाली है। बृजभूषण पर लगे यौन उत्पीड़न के खिलाफ FIR दर्ज करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने आज सुनवाई की। जिसके बाद दिल्ली पुलिस एफआईआर दर्ज करने की तैयारी शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का प्रदर्शन आज छठे दिन भी जारी है। बीते कई दिनों से बृजभूषण के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग को लेकर अन्य पहलवानों के साथ विनेश फोगाट, साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया और संगीता फोगाट जंतर मंतर पर धरना दे रहे हैं। वहीं सुप्रीम कोर्ट में सॉलिसिटर जनरल (SG) तुषार मेहता ने मामले को लेकर कहा कि आज शाम तक दिल्ली पुलिस पहलवानों की शिकायत पर FIR दर्ज कर लेगी।
पहलवानों के सुरक्षा की मांग
कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान महिला पहलवानों की सुरक्षा की भी मांग की है। कपिल सिब्बल पहलवानों की तरफ से मामले की पैरवी कर रहे थे। इस बीच कपिल सिब्बल ने एक सीलबंद कवर सुप्रीम कोर्ट में पेश किया और उन्होंने इस बात की मांग की वो एक स्पेशल टास्क फोर्स का गठन करे। इस दौरान सिब्बल ने इस बात का भी जिक्र किया कि मामले में मुख्य आरोपी पर हत्या के मामले सहित कुल मिलाकर 40 केस दर्ज हैं और ऐसे में याचिका देने वालों की सुरक्षा को लेकर वे चिंतित हैं।
कपिल सिब्बल ने मामले की जांच के लिए STF के गठन का भी अनुरोध कोर्ट से किया। इसपर एसजी ने कहा कि यह दिल्ली पुलिस कमिश्नर पर छोड़ देना चाहिए। इसके बाद सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज की निगरानी में जांच होने की बात कही। जिसपर तुषार मेहता ने उनकी इस मांग को अधिक बताया।
Also Read :- बीजेपी नेता ने सोनिया गांधी को बताया ‘विषकन्या’, कांग्रेस ने व्यक्त की तीखी प्रतिक्रिया