यौन उत्पीड़न मामले में FIR दर्ज होने के बाद ब्रजभूषण सिंह ने इस्तीफे को लेकर कही यह बात
Sandesh Wahak Digital Desk: पहलवानों के साथ में यौन उत्पीड़न मामले में दो FIR दर्ज की गयी हैं, FIR दर्ज होने के साथ ही अब रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Singh) ने आरोपों के बीच बड़ा बयान दिया है। जहां उन्होंने बोलते हुये कहा कि उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है, जांच एजेंसियों को वो पूरा सहयोग देंगे। आगे बोलते हुये उन्होंने कहा कि इस मामले में राजनीति की जा रही है, वह पूरी तरह से निर्दोष हैं।
अगर इनके पिछले बयानों को देखें तो इन लोगों ने इस्तीफे की मांग की थी, इस्तीफा देना बड़ी बात नहीं है। लेकिन अपराधी बनकर इस्तीफा नहीं दूंगा, वैसे भी मेरा कार्यकाल पूरा हो रहा है। इन लोगों के कहने पर ही जांच कमेटी बनी, जांच कमेटी में एक लोगों को शामिल किया गया जिसके खिलाफ वो आवाज उठा सकते थे।
लेकिन ऐसा उन्होंने किया आखिर यह लोग अलग-अलग मुद्दे को उठा रहे हैं। सवाल मेरे इस्तीफे का नहीं है,मैं कुर्सी से चिपके रहने वाला शख्स नहीं हूँ। बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Singh) ने आगे बोलते हुये कहा कि वह अदालत के फैसले का तहे दिल से सम्मान करते हैं।
जांच एजेंसी की रिपोर्ट आने से पहले इन लोगों ने धरना दिया है, इन लोगों की मांग पर एफआईआर दर्ज की गई। इन्हें यह भी मंजूर नहीं है, सवाल यह है कि वो इन लोगों की कृपा से सांसद और अध्यक्ष नहीं बना हूं। अपने क्षेत्र की जनता ने 6 बार सांसद बनाया है।
Also Read: पहलवानों के धरने पर पहुंची प्रियंका गाँधी, पीएम मोदी पर साधा निशाना