WFI के बहाल होने पर बृजभूषण शरण सिंह की पहली प्रतिक्रिया, बोले- सबसे ज्यादा नुकसान…

Sandesh Wahak Digital Desk: केंद्र सरकार ने भारतीय कुश्ती संघ (WFI) को बहाल कर दिया है। जिससे देशभर के पहलवानों और कुश्ती प्रसंशकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। करीब 26 महीनों के लंबे संघर्ष के बाद कुश्ती संघ की बहाली की खबर समाने आई है। तो वहीं अब इस प्रकरण भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह की भी प्रतिक्रिया सामने आई है।

पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कुश्ती संघ की बहाली के लिए केंद्र सरकार और खेल मंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “इस प्रकरण से सबसे ज्यादा नुकसान खिलाड़ियों का हुआ है। खासकर जूनियर खिलाड़ियों और कमजोर राज्यों के पहलवानों को बड़ा नुकसान झेलना पड़ा है।”

बृजभूषण ने कहा कि लंबे समय से कुश्ती संघ पर संकट के बादल छाए हुए थे, लेकिन अब हालात सुधरने की उम्मीद है। उन्होंने धरना देने वाले पहलवानों पर तंज कसते हुए कहा कि “षड्यंत्रकारी ग्रहण की तरह कुश्ती पर हावी होना चाहते थे, लेकिन उनकी मंशा पूरी नहीं हुई।”

खिलाड़ियों के भविष्य के लिए कुश्ती संघ से बड़ा कदम उठाने की अपील 

पूर्व सांसद ने भारतीय कुश्ती संघ से आग्रह किया कि जितने टूर्नामेंट पहले होते थे, उन्हें फिर से शुरू किया जाए। उन्होंने खिलाड़ियों, माता-पिता, कोच और अखाड़ा संचालकों से अपील की कि वे कुश्ती को फिर से करियर के रूप में अपनाएं।

उन्होंने कहा, “अच्छे परिवार के बच्चे अपने भरण-पोषण का प्रबंध कर लेते हैं, लेकिन कमजोर परिवारों और राज्यों के बच्चों को कैंप में ही भरपेट भोजन और ट्रेनिंग मिलती है। इसलिए भारतीय कुश्ती संघ को केंद्र सरकार से बातचीत कर जल्द से जल्द ट्रेनिंग कैंप शुरू कराना चाहिए।” कुश्ती संघ की बहाली के इस फैसले से देशभर के पहलवानों को नई ऊर्जा और प्रोत्साहन मिलने की उम्मीद है।

Also Read: UP News: मंडी परिषद के उप निदेशक निर्माण ने लगाई 40 लाख की चपत!

Get real time updates directly on you device, subscribe now.