हिमाचल में भारी बारिश से टूटा पुल, लैंडस्लाइड से कई हाईवे बंद
Sandesh Wahak Digital Desk : हिमाचल प्रदेश में इन दिनों भारी बारिश से हालात ख़राब हैं, वहीं देर रात से हो रही भारी बारिश के बीच बद्दी में पुल बह गया है। जानकारी के अनुसार भारी बारिश और पानी के तेज बहाव के चलते पुल का एक हिस्सा धंस गया है, वहीं इस पुल के टूटने से बद्दी का संपर्क चंडीगढ़ और हरियाणा से हट गया है।
Traffic Update at 7 AM for Baddi Main Bridge
One pillar has collapsed and the bridge is bent in the middle.
Traffic has been permanently stopped at Baddi Main barrier bridge. There will be no foot movement as wellTake alternate route via Maranwala Barotiwala for entry into BBN pic.twitter.com/9AJy6j7agZ
— HP Traffic, Tourist & Railways Police (@TTRHimachal) August 23, 2023
बता दें पुल क्षतिग्रस्त होने के चलते बद्दी से होकर नेशनल हाइवे 105 पिंजर बद्दी और चंडीगढ़ की ओर जानेवाले ट्रैफिक को रोक दिया गया है, वहीं इसके लिए वैकल्पिक मार्ग अपनाए जा रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस ने जानकारी देते बताया कि बद्दी का मेन पुल का एक पिलर ढह गया है और पुल बीच में झुक गया है।
वहीं पुल पर यातायात स्थाई रूप से बंद कर दिया गया है, जहाँ इस रास्ते से गुजरनेवाले लोग मारनवाला बरोटीवाला से वैकल्पिक मार्ग अपना कर गंतव्य तक जा सकते हैं। वहीं सोलन पुलिस ने ट्वीट कर बताया-एनएच 05 शिमला से चंडीगढ़ अब चक्की मोड़ पर सभी प्रकार के वाहनों के लिए बन्द है। इसके साथ ही वैकल्पिक मार्ग भी कई स्थानों पर लैंडस्लाइड के कारण बन्द हो चुके हैं।
Also Read: आज शाम 6:04 बजे चांद पर इतिहास रच सकता है भारत, पूरी दुनिया की निगाहें देश पर