BRICS Summit: प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे रूस, एयरपोर्ट पर हुआ शानदार स्वागत
BRICS Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए रूस के कजान शहर पहुंचे हैं, जहां उनका बहुत ही शानदार तरीके से भव्य स्वागत किया गया। इस दो दिवसीय यात्रा में पीएम नरेंद्र मोदी ब्रिक्स सदस्य देशों के प्रमुखों के साथ द्विपक्षीय बैठकों में भाग लेंगे।
बता दे, रूस के लिए रवाना होने से पहले प्रधान मंत्री ने कहा था, “मैं रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निमंत्रण पर कजान का दौरा कर रहा हूं। भारत BRICS के भीतर घनिष्ठ मदद को अत्यधिक महत्व देता है। BRICS वैश्विक विकास एजेंडा, बहुपक्षवाद, जलवायु परिवर्तन, आर्थिक सहयोग, और सांस्कृतिक संवाद के लिए एक महत्वपूर्ण मंच बनकर उभरा है।”
रूस में भारत के राजदूत विनय कुमार ने बताया कि इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी विभिन्न ब्रिक्स सदस्य देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। पीएम मोदी की इस यात्रा पर पूरे विश्व की निगाहें टिकी हैं, खासकर उनकी रूस यात्रा के दौरान होने वाली इन बैठकों के परिणामों पर।
ब्रिक्स सम्मेलन में इस बार वैश्विक मुद्दों के साथ-साथ मजबूत आपूर्ति श्रृंखला, आर्थिक सहयोग, और जलवायु परिवर्तन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होने की उम्मीद है।
Also Read: बांग्लादेश: सुप्रीम कोर्ट ने संसद से छीना जजों पर महाभियोग का अधिकार, सर्वोच्च न्यायिक परिषद बहाल