Breaking News: तिहाड़ जेल में गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या
तिहाड़ जेल में हुई गैंगवार में कुख्यात गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या कर दी गई।
Sandesh Wahak Digital Desk: तिहाड़ जेल में हुई गैंगवार में कुख्यात गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या कर दी गई। तिहाड़ में योगेश टुंडा और उसके साथी दीपक तीतर ने लोहे की रॉड से टिल्लू पर हमला किया था। इसके बाद उसे डीडीयू अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसकी मृत्यु हो गई। जानकारी के मुताबिक तिहाड़ जेल के अंदर दो गुटों में भिड़ंत हुई है। इस दौरान गैंगस्टर टिल्लू पर भी जानलेवा हमला किया गया। इसमें वह बुरी करह घायल हो गया, जिसके बाद उसे तिहाड़ जेल (Tihar Jail Gangwar) प्रशासन ने दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
जेल सूत्रों के मुताबिक, जेल नंबर 8 में बंद योगेश टुंडा नाम के कैदी ने लोहे की ग्रिल से जेल नम्बर 9 में बन्द टिल्लू पर अचानक हमला कर दिया और हमले में टिल्लू बुरी तरह से घायल हो गया था।
शूटआउट का मास्टरमाइंड था टिल्लू
टिल्लू ताजपुरिया 24 सितंबर 2021 में दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में हुए शूटआउट का मास्टरमाइंड था। कोर्ट में गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की हत्या के लिए गैंगस्टर टिल्लू ने दोनों शूटरों को ट्रेनिंग दिलाई थी। वकीलों जैसा दिखने, उनके जैसा प्रोफेशनल व्यवहार करने की ट्रेनिंग हुई थी और आरोपी उमंग के घर हैदरपुर में ट्रेनिंग हुई थे, वह पेशे से वकील है। कोर्ट में हुए शूटऑउट में दोनों शूटर मारे गए थे।
सुबह सवा 6 बजे हुआ हमला
मामले में पुलिस की तरफ से 111 पेज की चार्जशीट पेश की गई थी। तिहाड़ में हाई रिस्क वार्ड में बंद था टिल्लू ताजपुरियाटिल्लू ताजपुरिया पर 4 कैदियों ने हमला किया था। दीपक तीतर, योगेश टुंडा, राजेश और रियाज खान नाम के कैदियों ने हमला किया। सभी आरोपी जितेंद्र गोगी गैंग से जुड़े हैं। ये अभी इसी वार्ड की पहली मंजिल पर बंद थे जबकि टिल्लू ग्राउंड फ्लोर पर था। उस पर सुबह 6 :15 बजे हमला हुआ। आरोपियों ने लोहे की ग्रिल तोड़कर उसे नुकीला किया और हमला कर दिया। जिससे टिल्लू की मौत हो गई, जबकि एक कैदी रोहित घायल है।
दोस्त हुआ करते थे टिल्लू और जितेंद्र गोगी
बताया जाता है कि गैंगस्टर जितेंद्र गोगी और टिल्लू कभी आपस में जिगरी दोस्त थे। लेकिन, कॉलेज में चुनाव के दौरान दोनों के बीच टकराव की स्थिति पैदा होने लगी। क्योंकि दोनों अलग-अलग प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी कैंपन कर रहे थे। कॉलेज से निकलकर दोनों अपराध की दुनिया में आ गए। हाल ही में जितेंद्र गोगी गैंग के गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को दिल्ली पुलिस मेक्सिको से पकड़ कर लाई थी। कुछ दिन पहले तिहाड़ जेल में गैंगस्टर प्रिंस तेवतिया की हत्या कर दी गई थी।
Also Read: Supreme Court का बड़ा फैसला, 6 महीने का इंतजार किए बिना भी मिल सकता है तलाक