Bahraich Encounter : राम गोपाल मिश्रा की हत्या के दो आरोपियों का एनकाउंटर, गोली लगने से हुए घायल

Breaking News : बहराइच में हुई राम गोपाल मिश्रा की हत्या के दो आरोपियों तालीम और सरफराज का एनकाउंटर किया गया है। सूत्रों के अनुसार दोनों आरोपी नेपाल भागने की तैयारी में थे, इसी बीच उनका एनकाउंटर हुआ है। सूत्रों के अनुसार दोनों आरोपियों को अस्पताल ले जाया गया है।

घायल आरोपियों को इलाज के लिए नानपारा सीएचसी में भर्ती किया गया था। सूत्रों के अनुसार फिलहाल दोनों आरोपियों को नानपारा से इलाज के लिए बहराइच जिला अस्पताल रेफर किया गया है। दोनों आरोपियों को पुलिस की सुरक्षा में अस्पताल ले जाया गया है।

बहराइच की एसपी वृंदा शुक्ला ने बताया कि रामगोपाल मिश्रा की हत्या के आरोपी मोहम्मद सरफ़राज़, मोहम्मद तालीम, मोहम्मद फहीम, अब्दुल हमीद, और मोहम्मद अफ़ज़ल को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किये हैं।

वहीं, बहराइच में जिस मकान मालिक अब्दुल हमीद पर राम गोपाल मिश्रा पर गोली चलाने का आरोप है उसकी बेटी रुखसार बता रही है कि कल 4 बजे मेरे पिता अब्दुल हमीद, मेरे दो भाई सरफराज, फहीम और उनके साथ एक अन्य युवक को यूपी एसटीएफ ने उठा लिया है। मेरे पति और मेरे देवर को पहले उठाया जा चुका है किसी भी थाने से उनकी कोई खबर नहीं मिल पा रही है।

आपको बता दें कि बहराइच के थाना हरदी क्षेत्र के रेहुआ मंसूर गांव निवासी रामगोपाल मिश्रा बीते रविवार की शाम करीब 6 बजे दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए निकले जुलूस में शामिल था। ये जुलूस जब महराजगंज बाजार में समुदाय विशेष के मोहल्ले से गुजर रहा था तो दो पक्षों में कहासुनी हो गई। आरोप है कि इस दौरान छतों से पत्थर फेंके जाने लगे, जिससे विसर्जन यात्रा में भगदड़ मच गई।

इस बीच रामगोपाल को एक घर की छत पर गोली मार दी गई, जिससे उसकी मौत हो गई। रामगोपाल की मौत की खबर के बाद महराजगंज कस्बे में बवाल शुरू हो गया। आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने आरोपी के घर समेत कई वाहनों में तोड़फोड़ की और उसमें आग लगा दी। हिंसा के दौर अगले दिन भी जारी रहा, जिसके चलते जिले में भारी पुलिस फोर्स बुलानी पड़ी। खुद सीएम योगी ने मामले का संज्ञान लिया, फिलहाल हालात सामान्य हैं।

ये भी पढ़ें – Railway Reservation: बदल गया आरक्षण से संबंधित ये बड़ा नियम, 1 नवंबर से होगा लागू

Get real time updates directly on you device, subscribe now.