विभाग में सेंध: आयकर निदेशक की सेफ से गायब हुए चेक, मचा हड़कंप

Sandesh Wahak Digital Desk: आयकर प्रिंसिपल डायरेक्टर की सेफ से दो चेक गायब हुए, लेकिन उन्हें जानकारी नहीं हुई। एसबीआई बिजनेस ब्रांच ने हाई वैल्यू का चेक देख बैंक अधिकारियों का माथा ठनका।

डिप्टी डायरेक्टर आयकर सुधाकर शुक्ला ने बताया कि एसबीआई बिजनेस ब्रांच में प्रिंसिपल डायरेक्टर का अकाउंट है। कुछ दिन पूर्व बैंक में एक चेक जमा हुआ। जो मारुति सोलर रिन्यूएबल एनर्जी फर्म का था। उक्त चेक करीब 16.58 करोड़ रुपए का था। चेक पीडी अकाउंट क्लियरेंस के लिए आया था। चेक में कुछ गड़बड़ी का शक होने पर बैंक के डीडीओ ने अधिकारी के पीआर को जानकारी दी गई।

एसबीआई बिजनेस ब्रांच में क्लियरिंग के लिए लगाया गया था चेक

सुधाकर ने पुलिस को बताया कि प्रिंसिपल डायरेक्टर के अकाउंट से सीधे किसी फर्म के लिए चेक इश्यू नहीं किया जाता। ऐसे में 16 करोड़ 58 लाख का चेक आने पर संदेह हुआ। डीडीओ ने सुधाकर को इस बारे में सूचना दी। बैंक मैनेजर से कॉल कर चेक की फोटो मंगवाई गई। जांच किए जाने पर पता चला कि चेक पर डीडीओ के फर्जी हस्ताक्षर भी बनाए गए हैं।

फर्जी हस्ताक्षर बना कर चेक भुनाने का प्रयास किए जाने पर आयकर विभाग की तरफ से आईटीआई आशीष कनौजिया को एसबीआई बिजनेस ब्रांच भेजा गया। जहां पता चला कि चेक संख्या- 638000 प्रस्तुत किया गया। बैंक की तरफ से बताया गया कि प्रिंसिपल डायरेक्टर के नाम से खुले खाते के लिए एक चेक बुक 27 मार्च 2023 को जारी हुई थी।

ऐसे में विभाग को जारी हुई चेक बुक खंगाली गई। जिसमें दो चेक संख्या 638000 और 637999 गायब होने का पता चला। यह जानकारी सामने आने पर चेक क्लीयर नहीं करने के बारे में बैंक मैनेजर को कहा गया। शक है कि कंपनी ने अज्ञात कर्मियों संग मिलकर चेक चुराए। फिर जाली साइन कर सरकारी खजाने में सेंध लगाने का प्रयास किया गया। सुधाकर शुक्ला ने हजरतगंज कोतवाली में मारुति सोलर फर्म और साजिश में शामिल अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

किसकी लापरवाही से निकली सेफ से चेकबुक

आयकर के प्रिंसिपल डायरेक्टर की सेफ में रखी चेकबुक से दो चेक चोरी हुए। इस लापरवाही का कौन जिम्मेदार है? पुलिस के पास कई सवाल हैं, जिनके जवाब तलाशे जा रहे हैं। जैसे सेफ की चाभी किसके-किसके पास रहती है? अधिकारी की अनुपस्थिति में कमरे में कौन गया था? चेकबुक की जानकारी किसके-किसके पास थी?

सेफ में रखी चेक बुक से दो चेक चोरी हुए थे। चेक पर जाली साइन कर मारुति सोलर रिन्यूएबल एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर जारी किया गया था। कम्पनी में जानकारी की जाएगी। मामले की जांच की जा रही है।

विक्रम सिंह, इंस्पेक्टर, हजरतगंज

Also Read: Bareilly News : नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म, तीन लोगों पर…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.