ब्राजील: पलभर में पूरी बिल्डिंग ढ़ही, 4 लोगों की हुई मौत
Sandesh Wahak Digital Desk : ताजा खबर ब्राजील से है, जहाँ के पूर्वोत्तर राज्य पर्नामबुको में उस समय एक बड़ा हादसा हो गया जब बेघर लोगों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली एक बिल्डिंग भरभरा कर ढह गई। वहीं हादसे में अब तक कुल 14 लोगों की मौत हो गई है जिसमें छह बच्चे भी शामिल हैं।
वहीं बिल्डिंग में फंसे लोगों को निकालने के लिए खोजी कुत्तों की मदद भी ली जा रही है, वहीं फायर ब्रिगेड कर्मचारियों के अनुसार शनिवार को राहत व बचाव कार्य टीम ने खोजी कुत्तों की मदद से मलबे में दबे 15 साल की लड़कियों और 65 लाल की एख महिला को जिंदा बचाने में सफल रहे।
इसके साथ ही 18 साल के एक लड़के को भी जिंदा बचाया गया था लेकिन चोट ज्यादा लगने की वजह से बाद में उसकी मौत हो गई। दूसरी ओर फायर ब्रिगेड टीम ने इसके बाबत जानकारी देते हुए बताया कि राहत व बचाव कार्य अब बिल्डिंग में फंसे जानवरों को बाहर निकालने पर फोकस हो गया है क्योंकि बेजुबान भी फंसे हैं।
जानकारी के अनुसार बिल्डिंग पर बेघर लोगों का कब्जा था, इसके साथ ही 2010 से वहां लोगों के रहने को लेकर प्रतिबंध लगा हुआ था। वहीं बिल्डिंग को लेकर शहर के अधिकारियों ने इमरात को कॉफिन ब्लॉक घोषित कर दिया था, जहाँ बिल्डिंग को कॉफीन ब्लॉक नाम देने का मतलब एक तरह से मौत को न्योता देने जैसा था।
Also Read: कैलिफोर्निया में प्लेन हुआ क्रैश, हादसे में 6 लोगों की हुई मौत