‘सनातन धर्म को खत्म कर देना चाहिए’, उदयनिधि स्टालिन के बयान पर बृजेश पाठक ने बोला हमला
Sandesh Wahak Digital Desk: तमिलनाडु प्रोग्रेसिव राइटर्स एसोसिएशन ने शनिवार (2 सितंबर) को चेन्नई में सनातनम (सनातन धर्म) उन्मूलन सम्मेलन आयोजित किया. इस सम्मेलन को तमिलनाडु सरकार में मंत्री और सीएम एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने भी संबोधित किया था. उन्होंने सनातन धर्म को लेकर विवादित बयान दे दिया. जिसके बाद से इस पर राजनीति गर्म हो गई है. स्टालिन की टिप्पणी पर यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने हमला बोला है. उन्होंने इस बयान को निंदनीय बताया है.
क्या बोले डिप्टी सीएम
गाजियाबाद में बृजेश पाठक ने उदयनिधि स्टालिन की ‘सनातन धर्म को खत्म कर देना चाहिए’ वाली टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ‘यह हिंदू विरोधी मानसिकता है और उनका बयान भारत के लोग कभी स्वीकार नहीं करेंगे. इस बयान की जितनी निंदा की जाए वो कम है. उन्हें लोगों से माफी मांगनी चाहिए.’
#WATCH यह हिंदू विरोधी मानसिकता है और उनका बयान भारत के लोग कभी स्वीकार नहीं करेंगे। इस बयान की जितनी निंदा की जाए वो कम है। उन्हें लोगों से माफी मांगनी चाहिए: तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन की 'सनातन धर्म को खत्म कर देना चाहिए' वाली टिप्पणी पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री… pic.twitter.com/tKUQqeRRXM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 3, 2023
उदयनिधि स्टालिन का बयान
तमिलनाडु सरकार में मंत्री स्टालिन ने अपने संबोधन में कहा कि सनातन धर्म को खत्म करने के लिए आयोजित इस सम्मेलन में मुझे बोलने का मौका देने के लिए मैं आयोजकों को धन्यवाद देता हूं. मैं सम्मेलन को ‘सनातन धर्म का विरोध’ करने के बजाय ‘सनातन धर्म का उन्मूलन’ कहने के लिए आयोजकों को बधाई देता हूं.
उन्होंने आगे कहा कि कुछ चीजें हैं, जिन्हें हमें खत्म करना है और हम सिर्फ विरोध नहीं कर सकते. मच्छर, डेंगू, कोरोना और मलेरिया ऐसी चीजें हैं, जिनका हम विरोध नहीं कर सकते. हमें उन्हें खत्म करना है. सनातनम भी ऐसा ही है. सनातनम का विरोध नहीं, बल्कि उन्मूलन करना हमारा पहला काम है.
बता दें कि ‘सनातन धर्म’ पर उदयनिधि का ऐसा बयान सामने आने के बाद इस पर विवाद शुरू हो गया है. वहीं, कुछ लोगों ने उदयनिधि के बयान का समर्थन भी किया है. उनमें से एक कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम हैं.
Also Read: ‘एक देश एक चुनाव’ पर पहली बार बोले राहुल गांधी, कहा- ये सभी राज्यों पर हमला