BPL 2025: बांग्लादेश प्रीमियर लीग में अटका विदेशी खिलाड़ियों का पैसा, मामला WCA तक पहुंचा

Bangladesh Premier League 2025: बांग्लादेश प्रीमियर लीग यानी BPL 2025 की शुरुआत 30 दिसंबर से होने जा रही है. जिसमें सात टीमें हिस्सा ले रही हैं. इस नए सीजन की शुरुआत से पहले बीपीएल 2024 से जुड़ा एक बड़ा विवाद सामने आया है. जो अब वर्ल्ड क्रिकेट एसोसिएशन (WCA) तक पहुंच गया है.

BPL 2025

दरअसल, बीपीएल पर आरोप लगाया गया है कि विदेशी खिलाड़ियों का मेहनताना यानी उनकी सैलरी का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है. जिसके लिए कई विदेशी खिलाड़ियों ने इसके लिए वर्ल्ड क्रिकेट एसोसिएशन (WCA) में अर्जी लगाई है.

बीपीएल 2025 सीजन की शुरुआत से पहले वर्ल्ड क्रिकेटर्स एसोसिएशन ने बीपीएल प्रबंधन को पत्र लिखकर 15 विदेशी खिलाड़ियों के लंबित भुगतान का तुरंत निपटान करने का आग्रह किया है.

खिलाड़ियों की ओर से भुगतान में देरी और कुछ मामलों में भुगतान न किए जाने की शिकायतें मिली हैं, जिनकी कुल राशि करीब 3.5 लाख अमेरिकी डॉलर (करीब 2.9 करोड़ रुपये) है.

BPL 2025

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन खिलाड़ियों का बकाया भुगतान पिछले सीजन की एक फ्रेंचाइजी के पास है. जो इस साल बीपीएल में हिस्सा नहीं ले रही है. माना जा रहा है कि यह टीम कॉमिला विक्टोरियंस, चटोग्राम चैलेंजर्स या दुर्दंतो ढाका में से एक है, जिसने पिछले सीजन में हिस्सा लिया था, लेकिन इस सीजन में मौजूद नहीं रहेगी. अकेले इस फ्रेंचाइजी पर करीब 1 लाख अमेरिकी डॉलर (करीब 84 लाख रुपये) बकाया है.

डब्ल्यूसीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉम मोफैट ने इस मुद्दे पर अपनी चिंता जताई है. उन्होंने कहा, ‘बीपीएल के पिछले सीजन से ही कई खिलाड़ियों ने भुगतान में देरी और भुगतान न होने की शिकायत की है. यह समस्या केवल बीपीएल में ही नहीं, बल्कि व्यापक क्रिकेट जगत में भी देखी जाती है. और हम खेल के नेतृत्व से आग्रह करते हैं कि इसे जल्द से जल्द हल किया जाए.’

BPL 2025

वहीं, BPL गवर्निंग काउंसिल के सदस्य सचिव नजमुल आबेदीन ने कहा कि विदेशी खिलाड़ियों का लंबित भुगतान उनकी प्राथमिकता है. और इस मुद्दे को सुलझाने के लिए काम चल रहा है. नजमुल के अनुसार, बीपीएल के सीईओ व्यक्तिगत रूप से इस मामले को देख रहे हैं. और जल्द ही उचित जवाब देंगे.

Also Read: Border Gavaskar Trophy: इन बल्लेबाजों के नाम दर्ज हैं सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड, टॉप पर हैं मास्टर ब्लास्टर

Get real time updates directly on you device, subscribe now.