Lucknow: मुनव्वर राना की दोनों बेटियां हाउस अरेस्ट, प्रदर्शन की आशंका के चलते अलर्ट पर पुलिस

Sandesh Wahak Digital Desk: वक्फ संशोधन बिल के संसद से पास होने के बाद से विरोध बढ़ गया है, और अब यह विरोध खासकर मुस्लिम समुदाय से जुड़े लोगों द्वारा जोर-शोर से किया जा रहा है। इस बीच, शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शन की आशंका के चलते लखनऊ पुलिस ने अलर्ट मोड पर काम करना शुरू कर दिया है। शहर की प्रमुख मस्जिदों के बाहर पुलिस बल की तैनाती की गई है, साथ ही निगरानी भी बढ़ा दी गई है।
सुमैया राणा और उरूसा राणा, शायर मुनव्वर राणा की बेटियां, को लखनऊ पुलिस की ओर से हाउस अरेस्ट किया गया है। सुमैया राणा के आवास पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया, और इस दौरान उनके और पुलिस कर्मियों के बीच तीखी नोकझोक हुई। सुमैया राणा का आरोप है कि पुलिस के पास उनके घर के बाहर तैनाती के लिए कोई लिखित आदेश नहीं है। उन्होंने इसे संविधान के खिलाफ करार देते हुए कहा कि सिर्फ प्रदर्शन की अफवाह की बुनियाद पर उनके घर के बाहर पुलिस तैनात की गई है।
प्रमुख मस्जिदों के बाहर भारी पुलिस बल तैनात
वक्फ संशोधन बिल के संसद में पास होने के बाद से यह विवाद बढ़ गया है, और शुक्रवार को जुमे की नमाज का दिन होने के कारण पुलिस ने सुरक्षा को लेकर सतर्कता बढ़ा दी है। पुराने लखनऊ सहित शहर की प्रमुख मस्जिदों के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। इसके अलावा, पुलिस टीमों ने सादी वर्दी में भी निगरानी रखी है, और ड्रोन व सीसीटीवी कैमरों की मदद से पूरे क्षेत्र पर कड़ी निगरानी की जा रही है।
लखनऊ पुलिस की ओर से जुमे की नमाज के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इस बीच, लखनऊ के प्रमुख मुस्लिम धर्म गुरुओं ने शांति बनाए रखने की अपील की है, ताकि कोई भी अप्रिय घटना न घटे और माहौल शांतिपूर्ण बना रहे।
Also Read: Bareilly News: पुलिसकर्मियों पर अपहरण और वसूली का आरोप, चौकी प्रभारी समेत तीन निलंबित