Border Gavaskar Trophy: इन बल्लेबाजों के नाम दर्ज हैं सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड, टॉप पर हैं मास्टर ब्लास्टर
Border Gavaskar Trophy: टीम इंडिया आगामी 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने जा रही है. बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के नाम से प्रसिद्ध इस ऐतिहासिक सीरीज में इस बार पूरे 5 मैच खेले जाएंगे.
आपको बता दें कि आखिरी बार भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर पर हराया था. और इसबार भी रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ऐसा करना चाहेगी. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस पर भी सबकी नजरें रहेंगी. ऐसे में आइए इस सीरीज में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं.
1- सचिन तेंदुलकर (9 शतक)
इस सूची में पहले स्थान पर पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर हैं. उन्होंने 34 मैच की 65 पारियों में 7 बार नाबाद रहते हुए 9 शतक लगाए थे.
इस दौरान उनकी औसत 56.24 की रही थी. और उनके बल्ले से 3,262 रन निकले थे. तेंदुलकर ने इस ऐतिहासिक सीरीज में 16 अर्धशतक भी लगाए थे. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 241* रन रहा था. सचिन ने अपना पहला मैच साल 1996 और आखिरी मुकाबला 2013 में खेला था.
2- स्टीव स्मिथ, विराट कोहली और रिकी पोंटिग (8 शतक)
स्टीव स्मिथ, विराट कोहली और रिकी पोंटिग ये टीमों ही संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. इन खिलाड़ियों ने इस सीरीज में 8-8 शतक लगाए हैं. स्मिथ ने 18 मैच की 35 पारियों में ये शतक लगाए हैं. जबकि कोहली ने 24 मैच की 42 पारियों में 8 शतक लगाए हैं.
वहीं, पोंटिग के बल्ले से 29 मैच की 51 पारियों में ये शतक निकले हैं. स्मिथ ने 1,887 रन, कोहली ने 1,979 रन और पोंटिग ने इस सीरीज में 2,555 रन बनाए हैं.
3- माइकल क्लार्क (7 शतक)
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रहे माइकल क्लार्क इस शानदार सूची में तीसरे स्थान पर हैं. उन्होंने साल 2004 में इस सीरीज में पहला मुकाबला खेला था. 22 मैच की 40 पारियों में क्लार्क ने 2 बार नाबाद रहते हुए 7 शतक जड़े थे. इस दौरान उनके बल्ले से 6 अर्धशतक भी निकले थे.
उन्होंने 53.92 की औसत से इस सीरीज में 2,049 रन बनाए थे. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 329* रन रहा था.
4- मैथ्यू हेडन और वीवीएस लक्ष्मण (6-6 शतक)
ऑस्ट्रेलिया और भारत के 2 पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मैथ्यू हेडन और वीवीएस लक्ष्मण इस सूची में संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं. दोनों ने इस सीरीज में 6-6 शतक लगाए थे.
हेडन के बल्ले से 18 मैच की 35 पारियों में 59 की औसत से 1,888 रन निकले थे. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 203 रन रहा था. जबकि लक्ष्मण ने 29 मैच की 54 पारियों में 49.67 की औसत से 2,434 रन बनाए थे. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 281 रन था.
Also Read: Sanjay Bangar: पूर्व क्रिकेटर संजय बांगर के बेटे ने बदला अपना जेंडर, आर्यन से बन गए अनाया