Border Gavaskar Trophy: टेल एंडर्स बने सिरदर्द… मेलबर्न टेस्ट में अब आखिरी दिन होगा फैसला

IND vs AUS 4th Test Day 4: मेलबर्न टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया के नाथन लायन और स्कॉट बोलैंड ने भारत की जीत पर ‘ग्रहण’ लगा दिया है.

Border Gavaskar Trophy

दरअसल, बोलैंड और लायन ने दिन खत्म होने तक आखिरी विकेट के लिए 55*(110 गेंद) रनों की साझेदारी की, जिससे टीम ने 228/9 रन बोर्ड पर लगा लिए. ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान बुमराह ने 4 और सिराज ने 3 विकेट चटका लिए थे, जिससे टीम इंडिया जल्दी-जल्दी 9 विकेट गिराने में सफल रही. लेकिन, बोलैंड और लायन की साझेदारी ने सिराज और बुमराह की धारदार गेंदबाजी पर पानी फेर दिया.

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी शुरुआत से ही भारतीय गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की. बुमराह ने 7वें ओवर में सैम कोंस्टस को आउट कर टीम इंडिया के लिए विकेट का खाता खोला. पहली पारी में शानदार बैटिंग करने वाले कोंस्टस दूसरी पारी में 1 चौके की मदद से सिर्फ 08 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

Border Gavaskar Trophy

चौथे दिन की शुरुआत भारत की दूसरी पारी के साथ हुई थी. टीम इंडिया ने तीसरा दिन खत्म होने तक 358/9 रन बोर्ड पर लगा लिए थे. मोहम्मद सिराज और नीतीश कुमार रेड्डी क्रीज पर मौजूद थे. भारतीय टीम ने चौथे दिन अपनी पहली पारी में सिर्फ 11 रन जोड़े.

टीम का 10वां विकेट नीतीश रेड्डी के रूप में गिरा. नीतीश ने 189 गेंदों में 11 चौके और 1 छक्के की मदद से 114 रन स्कोर किए. टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 369 रन बनाए.

ऑस्ट्रेलिया की आखिरी जोड़ी ने टीम इंडिया की मेहनत पर फेरा पानी

Border Gavaskar Trophy

दूसरी पारी में बैटिंग के लिए उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम को भारतीय गेंदबाजों ने ज्यादा देर क्रीज पर टिकने नहीं दिया. टीम इंडिया ने 173 रन पर ऑस्ट्रेलिया के 9 विकेट गिरा लिए थे. यहां से लगा कि कंगारू टीम दूसरी पारी में 200 रनों का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाएगी.

लेकिन, नाथन लायन और स्कॉट बोलैंड ने 10वें विकेट के लिए 55* रनों की साझेदारी कर टीम को दिन खत्म होने तक 228/9 रनों के स्कोर पर पहुंचा दिया. इसके साथ ऑस्ट्रेलिया ने 333 रनों की बढ़त हासिल कर ली है.

Also Read: Nitish Kumar Reddy Story: बेटे को क्रिकेटर बनाने के लिए पिता ने छोड़ दी नौकरी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.